क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कड़ी सुरक्षा के बीच किम जोंग उन पहुंचे सिंगापुर, ट्रंप ने मुलाकात से पहले चेताया

Google Oneindia News

सिंगापुर। अमेरिका के कहने पर पिछले साल पूरी दुनिया ने नॉर्थ कोरिया को अलग-थलग पटक दिया था और डोनाल्ड ट्रंप व किम जोंग उन दोनों ही नेता मुलाकात के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अगले सप्ताह मंगलवार (12 जून) को ट्रंप से वार्ता के लिए रविवार को सिंगापुर पहुंच चुके हैं। इसे आधुनिक इतिहास की सबसे असाधारण मुलाकात में से एक माना जा रहा है। क्योंकि इन दोनों ही देशों ने पिछले साल कोरियाई प्रायद्वीप में खतरनाक और तनावपूर्ण माहौल बनाया था।

किम परिवार से पहले शख्स जो करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात

किम परिवार से पहले शख्स जो करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात

किम जोंग अपने परिवार के सदस्य से हैं जो नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाल रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद इस साल पहली बार किम ने कोई विदेशी दौरा किया था। चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात और उसके बाद कोरियाई समिट में किम जोंग उन ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन से वार्ता कर दुनिया को संकेत दिया के वे अब बातचीत के लिए तैयार है। किम अपने परिवार से पहले शख्स है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति से सीधी मुलाकात करने जा रहे हैं। इससे पहले किम के पिता ने सिर्फ एक बार नॉर्थ कोरिया के बाहर कदम रखा था और वो भी 2001 में जब वे ट्रेन से मास्को गए थे। किम के परिवार को हमेशा से ही अपनी हत्या का खौफ सताता रहा है, इसलिए वे नॉर्थ कोरिया से बाहर कदम रखने से कतराते हैं।

हाई अलर्ट पर सिंगापुर

हाई अलर्ट पर सिंगापुर

किम जोंग उन चीन के रास्ते से सिंगापुर पहुंच चुके हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी कनाडा से सीधे सिंगापुर पहुंचेंगे। अगले एक तीन दिनों तक पूरी दुनिया की निगाहें सिंगापुर पर रहेगी, जहां किम-ट्रंप की मुलाकात होनी है। सिंगापुर में पहले से सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। सिंगापुर की तरफ आने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स को कैंसिल और धीमा कर दिया गया है। वहीं, दुनियाभर के करीब 3,000 पत्रकारों का भी जमावड़ा पहले से सिंगापुर में डेरा डाल चुका है। कुछ सवाल, जो इस वक्त सभी के जहन में आ रहे हैं कि क्या किम सिंगापुर में भी ट्रंप से मुलाकात के वक्त उसी तरह अपनी स्पेशल कमांडो फोर्स सिक्योरिटी के घेरे में रहेंगे, जिस तरह वे कोरिया समिट के दौरान दिखाई दिए थे।

चीन से होकर सिंगापुर पहुंचे किम

चीन से होकर सिंगापुर पहुंचे किम

किम जोंग उन अपने ऑफिशियल प्लेन से सिंगापुर नहीं पहुंचे हैं। उनके लिए पहले चीन से एक विमान आया और फिर वे उसमें बैठकर बीजिंग पहुचें, फिर वहां से सिंगापुर की जमीन पर अपना पैर रखा। किम ने सिंगापुर के पीएम से भी मुलाकात की हैं। सियोल में असान इंस्टीट्यूट फोर पॉलिसी स्टडीज के वाइस प्रेसडेंट ने कहा कि जोंग उन के साथ उनके पर्सनल बॉडीगार्ड रहेंगे और साथ ही सिंगापुर की लोकल सिक्योरिटी फोर्स भी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए नजर रखेगी। साउथ कोरियाई मीडिया के मुताबिक, किम जोंग उन सिंगापुर के सेंट रेगिस होटल में रहेंगे।

ट्रंप ने कहा- 'किम के लिए आखिरी मौका'

ट्रंप ने कहा- 'किम के लिए आखिरी मौका'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर से मिलने के लिए उत्सुक है। हालांकि, उन्होंने सिंगापुर पहुंचने से पहले ही कह दिया है कि यह किम जोंग उन के लिए अंतिम मौका होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि किम जोंग उन अपने लोगों के साथ कुछ अच्छा करना चाहते हैं। उनके पास यह अवसर है और उसे फिर से यह मौका नहीं मिलेगा।'

Comments
English summary
North Korea leader Kim Jong un arrives Singapore, Donald Trump warns before meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X