क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप के न्यूक्लियर बटन वाला Tweet किसी 'सनकी को पड़ने वाले दौरे जैसा': किम जोंग उन

Google Oneindia News

Recommended Video

North Korea calls Donald Trump nuclear button boast the 'Bark Of A Rabid Dog' | वनइंडिया हिंदी

प्योंगयांग। अगर आपको लग रहा है कि इस साल नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी हाल ही के दिनों में कम हुई है, तो आप बिल्कुल गलत है। नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने जनवरी के पहले सप्ताह में कहा था कि मेरी डेस्क पर न्यूक्लियर बम का बटन है और वो चलता भी है। किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उस ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए ट्रंप को 'भौंकने वाला पागल कुत्ता' और 'सनकी को पड़ने वाले दौरे' जैसा बताया है।

ट्रंप हारे हुए व्यक्ति...

ट्रंप हारे हुए व्यक्ति...

नॉर्थ कोरियाई सरकार के मुखपत्र रोडोंग सिन्मन ने ट्रंप के उस ट्वीट की कड़ी आलोचना की है, जिसमें ट्रंप ने कहा था, 'मेरे पास तुम्हारे से भी बड़ा और शक्तिशाली न्यूक्लियर बम है, जिसका बटन काम भी करता है। नॉर्थ कोरिया के सरकारी न्यूज एजेंसी ने ट्रंप के ट्वीट को बार-बार दौड़ पड़ने वाले सनकी से की है। रोडोंग सिन्मन ने लिखा है कि नए साल पर ट्रंप की निराशाजनक मानसिक स्थिति से दर्शाता है कि वे एक हारे हुए व्यक्ति है, जो डीपीआरके के एडवांस को परखने में नाकाम रहे हैं।

ट्रंप सिर्फ झांसा दे रहे हैं

ट्रंप सिर्फ झांसा दे रहे हैं

नॉर्थ कोरियाई सरकारी मुखपत्र में आगे लिखा गया है डोनाल्ड ट्रंप लोगों को सिर्फ झांसा दे रहे हैं। रोडोंग सिन्मन ने एक आर्टिकल लिखा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए 'सनकी' और 'मनोरोगी' जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा है कि यह शख्स न्यूक्लियर वॉर चाहता है। आर्टिकल में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया के खिलाफ शत्रुतापूर्ण नीति को लेकर ट्रंप पागल है, जिन्होंने अपने नए ट्वीट से दुनिया को फिर से हैरानी में डाल दिया है।

जुबानी जंग फिर होगी तेज

जुबानी जंग फिर होगी तेज

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को कहा था कि मेरे पास तुम्हारे से भी बड़ा और शक्तिशाली न्यूक्लियर बम है व उसका बटन काम भी करता है। ट्रंप ने यह ट्वीट किम जोंग उन की उस प्रतिक्रिया पर दिया था, जिन्होंने नए साल के अवसर पर अपने संबोधन में कहा था कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे डेस्क पर रहता है। ट्रंप और किम के बीच जुबानी जंग अक्सर देखी गई है, लेकिन इस नई टिप्पणी के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति शांत रहेंगे यह संभव नहीं दिखाई देता।

Comments
English summary
North Korea: America President Donald Trump's button tweet 'spasm of a lunatic'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X