क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान की पूर्व पत्नी का आरोप- पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं, सेना का चल रहा खुल्लम-खुल्ला खेल

Google Oneindia News

लंदन। इमरान खान की पूर्व पत्नी और ब्रिटिश जर्नलिस्ट रेहम खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर एक बार फिर हमला बोला है। रेहम खान ने कहा है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है और सेना ही मुल्क को चला रही है। रेहम खान ने कहा कि यह किस तरह का लोकतंत्र है, जिसमें बिना लोगों से पूछे, बिना उनका सुझाव लिए, बिना संसद को विश्वास में लिए फैसले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह तो लोकतंत्र नहीं है। मेरा मानना है कि उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि पाकिस्तान में खुल्लम-खुल्ला सैनिक शासन है।' बता दें कि इमरान खान ने नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया है।

पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं, सेना का चल रहा खुल्ला खेल

इमरान खान की दूसरी पत्नी ने कहा कि पाकिस्तान को स्वीकार करने चाहिए कि उनके मुल्क में लोकतंत्र नहीं, बल्कि सेना का शासन है। रेहम खान ने आगे कहा कि इमरान खान इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान की गरीबी के बारे में जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य है, जब इमरान खान विदेशों में भटकते हुए कह रहे हैं कि उनके पास पैसा नहीं है।

इमरान की पूर्व पत्नी ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सऊदी के साथ अपने देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सब कुछ खोलकर रख दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह कारोबार करता हो या निवेशक हो, वह एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश या उपक्रम का अपमान नहीं करेगा।'

लंदन में रह रही रहम खान ने कहा कि अब तक भीख के जरिए फंड इकट्ठा किया गया है। उन्होंने कहा कि फंडिंग को लेकर संसद में चर्चा होनी चाहिए। बता दें कि हाल ही में इमरान खान दूसरी बार सऊदी अरब पहुंच कर किंगडम से आर्थिक मदद मांगी है, जिसके बाद उन्होंने सऊदी की शुक्रिया भी कहा है।

ये भी पढ़ें: 'नया पाकिस्तान' बनाने की कसम खाने वाले इमरान खान की बहन ने ही दुबई में जमा की बेनामी संपत्ति

Comments
English summary
No Democracy at all in Pakistan, military ruling the country, says Imran Khan's ex-wife Reham Khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X