क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इटलीः महिला को सुंदर कहना नाइजीरियाई दिव्यांग को पड़ा भारी, प्रेमी ने पीट-पीटकर ले ली जान

Google Oneindia News

रोम, 31 जुलाईः इटली पुलिस ने एक नाइजीरियाई विक्रेता की हत्या मामले में एक इतावली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नाइजीरियाई विक्रेता की हत्या का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया था जिसमें एक श्वेत इटावली व्यक्ति, अश्वेत नाइजीरियाई विक्रेता की बुरी तरह पिटाई करता दिख रहा है। हमले का यह वीडियो इतावली समाचार वेबसाइटों और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है जिसमें इटली के संसदीय चुनाव अभियान में प्रवेश करने पर गहरी नाराजगी जताई गयी है जहां दक्षिणपंथी गठबंधन ने आव्रजन को मुद्दा बना दिया है।

सड़क किनारे सामान बेचता था ओगोरचुकुव

सड़क किनारे सामान बेचता था ओगोरचुकुव

पूर्व पीएम और वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख एनरिको लेट्टा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, " शुक्रवार को नस्लीय हमले में मारे गए अलिका ओगोरचुकु की हत्या निराशाजनक है, इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता।" वहीं, दक्षिणपंथी नेता माटेओ साल्विनी, जो सुरक्षा को अपने अभियान का मुद्दा बना रहे हैं, ने भी मौत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमलावर का यह कृत्य बेहद शर्मनाक है। पुलिस के अनुसार, 39 वर्षीय ओगोरचुकुव शुक्रवार को एड्रियाटिक सागर के समुद्र तट शहर सिविटानोवा मार्चे की मुख्य सड़क पर सामान बेच रहा था। इस दौरान हमलावर ने विक्रेता की बैसाखी पकड़ ली और उसे नीचे गिरा दिया।

पुलिस ने हमलावर को पकड़ा

पुलिस ने हमलावर को पकड़ा

वीडियो में हमलावर को फुटपाथ पर ओगोरचुकुव के सीने पर चढ़ते हुए और उसे वश में करते हए दिखाया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि मौत की वजह क्या है? यह मारपीट, दम घुटने या किसी अन्य कारण से हुई है। पुलिस ने हमलावर की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए स्ट्रीट कैमरों का इस्तेमाल किया जिसके बाद 32 वर्षीय फिलिपो क्लाउडियो ग्यूसेप फेरलाज़ो के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसे कथित रूप से पीड़ित का फोन लेने, हत्या और चोरी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

साथी की प्रशंसा से हमलावर हुआ नाराज

साथी की प्रशंसा से हमलावर हुआ नाराज

मार्चे क्षेत्र में अप्रवासियों के लिए ACSIM एसोसिएशन चलाने वाले डैनियल अमांज़ा ने कहा कि ओगोरचुकु ने कुछ साल पहले एक कार की चपेट में आने के बाद अपनी नौकरी खो दी थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका पालन करने के लिए वह मैकेराटा प्रांत में सड़क पर सामान बेचता था। अमांजा के मुताबिक ओगोरचुकु ने हमलावर से कहा कि उसकी साथी बेहद सुंदर है। एक अश्वेत के मुंह से अपने साथी के लिए प्रशंसा सुनकर हमलावर क्रोधित हो गया और उसने उसे बुरी तरह पीटकर मार डाला।

लोग वीडियो बना रहे थे, मगर किसी ने नहीं रोका

अमांजा ने कहा कि बस एक महिला की तारीफ ने ओरोरचुकु की जान ले ली। अमांजा ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि वहां आसपास जब ये घटना हो रही थी तब लोग वीडियो बना रहे थे मगर किसी भी शख्स ने हमलावर को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। इस बीच ओरोरचुकु की मौत के बाद शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सिविटानोवा मार्चे के मेयर फैब्रिजियो सियारापिका ने शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनों के बाद नाइजीरियाई समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।

पूर्व पीएम ने चुनावी अभियान को ठहराया जिम्मेदार

पूर्व पीएम ने चुनावी अभियान को ठहराया जिम्मेदार

सिरापिका ने कहा कि मेरी निंदा केवल अपराध के लिए नहीं है, बल्कि लोगों की उदासीनता के लिए भी है। इससे मैं बेहद आहत महसूस कर रहा हूं। वहां खड़े लोग इस घटना को रोक सकते थे। पूर्व प्रधानमंत्री माटेओ रेंज़ी ने कहा कि मैं इस चुनावी माहौल से भयभीत हूं। एक पिता की नृशंस और नस्लवादी तरीके से हत्या कर दी गई। इस दौरान राहगीर हमलावर को रोके बिना वीडियो बना रहे थे। हम जो बन रहे हैं उस पर चिंतन करने की जरूरत है बजाय इसके हम इस पर बस बहस करते रह जाते हैं।

नहीं संभल पाएगा चीन, बार-बार दोहरा रहा एक ही गलती, अब दुनिया को तबाह करके ही दम लेगा यह देशनहीं संभल पाएगा चीन, बार-बार दोहरा रहा एक ही गलती, अब दुनिया को तबाह करके ही दम लेगा यह देश

Comments
English summary
murder of Nigerian man in Italy, video going viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X