क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश के चलते कैलिफोर्निया में 13 लोगों की मौत, हजारों बेघर

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। भारी बारिश के चलते अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। मंगलवार को तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए जिसकी वजह से बड़ी मात्रा में मिट्टी बहने लगी, जिसकी चपेट में आने से 13 लोगों की जान चली गई है। इससे पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया में जंगलों में लगी आग की वजह से काफी नुकसान हुआ था, जिसमे बड़ी संख्या में पेड़-पौधे जल गए थे। मंगलवार को भारी बारिश ना सिर्फ कैलिफोर्निया बल्कि सैंटा बार्बरा बल्कि उत्तरी लॉस एंजिलिस में देखने को मिला, जहां लोगों को एहतियातन घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

rain

भारी बारिश के हालात को देखते हुए लोगों को निर्देश दिए गए थे कि वह अपना घर खाली कर दें, लेकिन सिर्फ 10-15 फीसदी लोगों ने ही इस निर्देश का पालन किया। राहत और बचाव कार्य में आपातकालीन वर्कर लोगों को बचाने में लगे हुए हैं, वह डॉग स्क्वॉयट व हेलीकॉप्टर की मदद से दर्जनों लोगों को बचाने में सफल हुए है। दरअसल भारी बारिश की वजह से मिट्टी बहनी शुरू हो गई, जिसने कई पेड़, कार को दब दिया और लोगों को घरों पर मिट्टी की एक मोटी परत जम गई है। वहीं इस घटना के बारे में सैंटा बार्बरा काउंटी शेरिफ बिल ब्राउन ने कहा कि इस स्थिति को बयान करने के लिए सही शब्द है कि यह दूसरे विश्वयुद्ध का युद्ध स्थल लग रहा है।

इस घटना में मंगलवार को 13 लोगों की मौत के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 19 जनवरी 2015 में आई हिलस्लाइड में मरने वाले लोगों की संख्या को बार कर गई है। हालात को देखते हुए 7000 लोगों को उनके घर खाली करने के निर्देश दिए गए थे। काउंटी ने सैंटा बार्बरा सिटी कॉलेज में लोगों के लिए शेल्टर होम बनाया गया है जहां जानवरों के लिए भी जगह बनाई गई है। आपको बता दें कि पिछले महीने जंगल में आग की वजह से यहा के पेड़ बड़ी संख्या में जल गए थे, जिसकी वजह से मिट्टी के कटाव का खतरा और बढ़ गया था। देर रात हुई बारिश की वजह से तकतरीबन 48 किलोमीटर तक का अमेरिका हाईवे 101 बंद हो गया है, जिसकी वजह से सैंटा बार्बरा व लॉ एंजिलिस के वेंटुरा के बीच सड़क मार्ग बंद है।

Comments
English summary
Mudslide took life of at least 13 people in California. Hundreds of residents forced to leave their home, rescue operation continues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X