क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़कियों के लिए कभी कंप्‍यूटर हैक करते थे बिल गेट्स

Google Oneindia News

लंदन। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के अमीर शख्सियतों की लिस्‍ट का हिस्‍सा बिल गेट्स, जिन्‍होंने दुनिया को एडवांस कंप्‍यूटर टेक्‍नोलॉजी से रूबरू करवाया है, कभी लड़कियों की खातिर हैकर तक बन गए थे।

bill-gates-hacker-girls

बिल गेट्स ने खुद एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया है। बिल ने बीबीसी को दिए एक खास इंटरव्‍यू में अपनी निजी जिंदगी के कई ऐसे राज पर से पर्दा उठाया है जिनके बारे में लोगों को या तो कम मालूम है या फिर मालूम ही नहीं है।

बिल गेट्स नहीं स्टीव जॉब्स को माइक्रोसॉफ्ट का मालिक मानते राहुल गांधी

बिल का यह इंटरव्‍यू पिछले दिनों बीबीसी ने उस समय लिया जब वह लंदन में थे। बिल ने बताया कि उनके दोस्‍त और माइक्रोसॉफ्ट के एक और फाउंडर पाल एलन जब अमेरिका के सिएटल स्थित लेकसाइड स्‍कूल में पढ़ते थे तो कैसे दोनों शरारते करते थे।

बिल के मुताबिक पॉल उनसे दो वर्ष सीनियर थे लेकिन कंप्‍यूटर्स को लेकर उनका क्रेज बिल्‍कुल बिल के जैसा ही था। दोनों की दोस्‍ती इसी शौक की वजह से और मजबूत हुई।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट फिर गेट्स टॉप पर

बिल ने बताया कि दोनों को कंप्‍यूटर्स को हैक करने का चस्‍का लग गया था। दोनों ने ही योजना बनाई थी कि बिल को लड़कियों से मिलने में मदद करने के लिए, वह कंप्‍यूटर्स को हैक करेंगे।

दोनों ने अपने इसी मकसद के लिए एक ऐसी क्‍लास में एडमिशन लिया जहां सिर्फ बिल अकेले लड़के थे और सब लड़कियां थीं।

बिल ने इस इंटरव्‍यू में यह भी बताया है कि एक समय ऐसा था कि वह पूरी तरह से काम में डूब गए थे और उन्‍हें अपने इंप्‍लॉइज के कार के नंबर तक याद रहते थे। वह ऑफिस के बाहर खड़ी कारों को देखकर बता सकते थे कि वह किस

इंप्‍लॉई की कार है। जब मेलिंडा से बिल की शादी हुई तो फिर बिल ने अपनी इस आदत को सुधारा और छुट्टियां लेना शुरू किया।

बिल के मुताबिक वह और एलन लगातार नए प्रयोग करने में बिजी रहते थे और उनकी कंपनी भी तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन इसके बाद भी वह अपने लिए कार नहीं खरीद पा रहे थे क्‍योंकि नियम के मुताबिक उन्‍होंने 21 वर्ष की उम्र पूरी नहीं की थी।

बिल ने इस इंटरव्‍यू में यह भी बताया है कि उन्‍हें एप्‍पल के को-फांउडर और पूर्व सीईओ स्‍वर्गीय स्‍टीव जॉब्‍स से जलन होती थी। स्‍टीव के डिजाइनिंग टैलेंट को लेकर बिल हमेशा इनसिक्‍योरिटी और जलन होती रहती थी। बिल के मुताबिक स्‍टीव में लोगों से काम निकलवाने की अजीब क्षमता था।

Comments
English summary
Microsoft Founder Bill Gates talks about his personal life. In an interviews Bill spill beans on his school life and he also talks about his jealousy with Apple's founder Steve Jobs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X