क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लापता मलेशियाई विमान MH370 की नई 'सुसाइड थ्योरी', जाचंकर्ताओं ने गुत्थी को उलझा दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज से चार पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुआ मलेशियाई एमएच 370 विमान की एक नई इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट सामने आई है। मलेशिया सरकार द्वारा फंडेंड इस इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट की माने तो मलेशिया से बीजिंग जा रहा एमएच 370 को जानबूझकर गायब कर दिया गया था, लेकिन किसने किया इसका जिक्र तक नहीं है। इस रिपोर्ट में पायलट को ना तो दोषी ठहराया गया है और ना ही उसके नाम का जिक्र है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया कि बोइंग 777 के कंट्रोल के साथ जान-बूझकर छेड़छाड़ हुई थी। हैरान करने वाली बात यह है कि जांचकर्ताओं ने 495 पेज वाली इस रिपोर्ट में विमान का गायब होना मनोवैज्ञानिक कारण बताया है।

लापता मलेशियाई विमान MH370 की नई सुसाइड थ्योरी

जांचकर्ताओं ने सोमनार को कहा कि उन्होंने मनोवैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठे किए हैं, जिनके अनुसार कैप्टन जहरी अहमद शाह और उनके एक सहयोगी के साथ कुछ विवाद था और दोनों ने खुद को मारने के चक्कर में सभी को पूरे विमान के यात्रियों को ले डूबे। हालांकि, इन दोनों परिवारों के सदस्यों का मानना है कि विमान पर किसी भी कर्मचारी में सामाजिक अलगाव, आदतों में बदलाव, कुंठित, नशीली दवाओं या शराब जैसी कोई लत नहीं थी।

इन्वेस्टिगेशन टीम ने पायलट और पहले अधिकारी के सीसीटीवी फुटेज की तुलना की, क्योंकि वे यह जानने चाहते थे कि एयरपोर्ट पर पिछली उड़ानों की प्रतीक्षा करने के फुटेज और अंतिम फुटेज में कोई फर्क है या नहीं। हालांकि, जांचकर्ताओं को इसमें कोई फर्क नहीं दिखाई दिया। यहां तक कि दोनों एक दूसरे से बहुत ही शांति से बात कर रहे हैं और कुछ भी ऐसा नहीं लगा, जिससे कि दोनों के बीच अनबन को लेकर शक किया जा सके।

राजधानी कुआलालंपुर के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मुख्य जांचकर्ता कोक सो चॉन ने कहा कि MH370 मैन्युअल कंट्रोल के तहत मलेशिया की ओर फिर से लौटा था, लेकिन यह पता नहीं लगा पाए कि उसे पायलट ही उड़ा रहा था या फिर गैरकानूनी रूप से किसी ने हस्तक्षेप किया था। विमान के लापता होने को लेकर पायलट की मानसिक स्थिति, विमान खराब होने या ऑपरेशन सिस्टम के रिमोट कंट्रोल के सवालों को चॉन टाल गए।

2014 में मलेशियाई एयरलाइंस MH370 कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ था, जो रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। इसमें कुल 239 यात्री सवार थे। यह घटना दुनिया के सबसे बड़े विमान रहस्य में से एक बना हुआ है और इस नई थ्योरी ने और ज्यादा उलझा दिया है।

Comments
English summary
MH370 Was "Manipulated" Off Course To Its End, Report Says
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X