क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14 साल की लड़की से रेप के लिए सीढि़यों पर लाइन लगाकर खड़े थे मर्द, गर्भपात के घंटे भर बाद बनाना पड़ा शारीरिक संबंध

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन में 1980 के दशक बाद करीब 1,000 से ज्यादा बच्चे के सेक्स स्कैंडल के जाल में फंसने को मजबूर हुए। इस स्कैंडल में सेक्स गैंग्स ने 40 सालों तक 11 वर्ष की आयु तक के बच्चों को अपना निशाना बनाया। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस सेक्‍स स्‍कैंडल से बाहर निकल चुकी पीडि़ताएं धीरे-धीरे अब सामने आ रही हैं और चौंकाने वाली बातें बता रही हैं। 14 साल की एक पीडि़ता ने बताया कि एक रात में उसके साथ 9 लोगों ने बलात्‍कार किया। इतना ही नहीं उसके अगले दिन वो स्‍कूल गई और उसे खुद को ऐसे पेश करना पड़ा जैसे कुछ हुआ ही नहीं। पीडि़ता को शहजाद खान का नाम का शख्‍स उठाकर एक खाली पड़े जगह पर ले गया था जहां दर्जनों लोगों ने उसका बलात्‍कार किया। आपको बता दें कि शहजाद पर चाइल्‍ड सेक्‍स रिंग चलाने का गंभीर आरोप है।

गर्भपात के एक घंटे बाद भी बनाना पड़ा शारीरिक संबंध

गर्भपात के एक घंटे बाद भी बनाना पड़ा शारीरिक संबंध

पीडि़ता ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई है। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पीडि़ता ने अपने बयान में कहा कि खान कम उम्र की लड़कियों को इस दलदल में धकेलता था और उनका सौदा कर पैसा कमाता था। पीडि़ता की उम्र अब 30 साल है। उसने बताया कि उसे एक रात के लिए 2000 यूरो में बेचा जाता था। सबसे शर्मनाक बात ये कि आरोपियों ने पीडि़ता का गर्भपात होने के एक घंटे बाद ही उसका सौदा कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि गर्भपात के घंटे भर बाद उसे शारीरिक संबध बनाने के लिए मजबूर किया गया।

बच्‍चों को वेश्‍याओं की तरह देखा गया

बच्‍चों को वेश्‍याओं की तरह देखा गया

मिरर' ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया, ब्रिटेन के कस्बे टेलफोर्ड में बच्चियों के साथ दुष्कर्म का सिलसिला करीब 40 साल तक चला। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को उनके परिवार से अलग कर यहां लाया गया और यहां उनके साथ मार-पीट और दुष्कर्म किया गया, जो अभी भी चल रहा है। इस स्कैंडल में कम से कम तीन लोगों की हत्या और दो अन्य इससे जुड़ी दुर्घटना में मारे गए। ‘मिरर' की 18 महीने की जांच में ही पता चल गया था कि 1990 के दशक में सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस स्कैंडल के बारे में जानकारी थी लेकिन पुलिस ने जांच शुरू करने के लिए एक दशक का समय लिया। यहां के कर्मचारियों को पीड़ितों, दुर्व्यवहार और तस्करी के शिकार बच्चों को ‘वेश्याओं' के रूप में देखा गया।

नस्‍लवाद के डर से असफल रही पुलिस

नस्‍लवाद के डर से असफल रही पुलिस

अधिकारी नस्लवाद के डर के कारण इस अपराध में लिप्त नशा करने वाले एशियाई समुदायों के लोगों का ब्योरा रखने में असफल रहे और पुलिस एक हालिया मामले की पांच बार जांच करने में असफल रही जब तक कि एक सांसद ने इस मामले पर हस्तक्षेप नहीं किया। मिरर के मुताबिक, टेलफर्ड से कंजर्वेटिव सांसद लूसी एलन ने एक सार्वजनिक जांच की मांग की है और कहा कि निष्कर्ष बेहद गंभीर और चौंकाने वाले थे। उन्होंने कहा, "टेलफोर्ड में बाल यौन शोषण की एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए ताकि हमारे समुदाय का अधिकारियों पर पूर्ण विश्वास बहाल हो सके।"

Read Also- यहां बेटी के जन्‍म पर होता है जश्‍न, बड़ी होती है तो खुद बाप करवाता है जिस्‍मफरोशी, अब RTI एक्टिविस्‍ट ने उठाई आवाजRead Also- यहां बेटी के जन्‍म पर होता है जश्‍न, बड़ी होती है तो खुद बाप करवाता है जिस्‍मफरोशी, अब RTI एक्टिविस्‍ट ने उठाई आवाज

Comments
English summary
Men queued down stairs to rape Telford girl - then she went to school the next day 'like nothing happened'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X