क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: एक डॉक्‍टर जिनके शरीर पर दर्जनों टैटू की वजह से दूर भागते थे मरीज, महामारी में बन गईं मसीहा

Google Oneindia News

मेलबर्न। कई लोगों के दिमाग में इस ख्‍याल ने जगह बना ली है कि टैटू और फैशन करने वाले लोग लापरवाह होते हैं और कभी दूसरों की तकलीफों का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की डॉक्‍टर सारा ग्रे इन लोगों को एक बड़ा संदेश दे रही हैं। डॉक्‍टर सारा दुनिया की ऐसी डॉक्‍टर हैं जिनकी बॉडी पर कितने टैटू हैं, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं। लेकिन ऐसे समय में जब महामारी ने दुनिया को तोड़कर रख दिया है तो वह दिन-रात एक करके मरीजों की सेवा में लगी हैं।

यह भी पढ़ें- महामारी में महल की जिंदगी छोड़ सेवा में जुटी राजकुमारीयह भी पढ़ें- महामारी में महल की जिंदगी छोड़ सेवा में जुटी राजकुमारी

ओवरटाइम कर रही हैं डॉक्‍टर सारा

ओवरटाइम कर रही हैं डॉक्‍टर सारा

डॉक्‍टर सारा को इस समय ओवरटाइम करना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब डॉक्‍टरों के दो शिफ्ट्स में काम करना पड़ रहा है, उन्‍होंने दुनिया से उदारता दिखाने की अपील की है। इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें 99,600 यानी करीब एक लाख लोग फॉलो करते हैं। डॉक्‍टर सारा रोज अपने फैंस को अपने शेड्यूल से अपडेट रखती हैं। वह इसके साथ ही उनसे अपील करती हैं कि वे सभी घरों में ही रहे। उन्‍होंने लिखा, 'जो लोग हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में संकट के इस समय में काम कर रहे हैं, उन्‍हें शुक्रिया। हम आपकी मदद करने के लिए काम करते है तो आप भी प्‍लीज हमारी मदद करिए और घर पर ही रहिए।'

पूरी की है सर्जन की ट्रेनिंग

सारा ने हाल ही में एक ऑर्थोपेडिक सर्जन के तौर पर ट्रेनिंग पूरी की है। उन्‍होंने कहा है कि आज के समय में जब इतनी बड़ी मुश्किल आ गई है, दुनिया के लिए दयालु रहना और हर पल मुस्‍कुराते रहना बहुत जरूरी है। उन्‍होंने लिखा है, 'हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है। अगर हम सिर्फ एक काम करें और गैर-जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने की बजाय घर पर ही रहें, सकारात्‍मक रहें और एक दूसरे की मदद करते रहें। हम जरूर इस वायरस को हरा सकते है।'

16 साल की उम्र में पहला टैटू

डॉक्‍टर सारा के मुताबिक हर अंधेरे समय के बाद रोशनी होती है। सारा का यह मैसेज वायरल हो गया है। अब तक उनकी इस पोस्‍ट पर 9,600 से ज्‍यादा लाइक्‍स आ चुके है। सारा एडिलेड की रहने वाली हैं। जब उनकी उम्र 16 वर्ष थी तो उन्‍होंने पहला टैटू बनवाया था और अब उनके शरीर पर इतने टैटू हैं कि उसे बनवाने में कुल 300 घंटे लगे हैं। कई दर्जन टैटू उनके शरीर पर हैं और वह खुद को एक आर्ट कलेक्‍टर मानती हैं।

लोगों ने कहा अस्‍पताल के लिए फिट नहीं हैं सारा

सारा के आलोचक और ट्रोलर्स कहते हैं वह जिस तरह से खुद को पेश करती हैं वह हॉस्टिपल वर्क के लिए उचित नहीं है। मगर डॉक्‍टर का कहना है कि उनके मरीजो को इससे कोई तकलीफ नहीं है। वह कहती हैं कि अगर आप आत्‍मविश्‍वासी हैं और अपनी ड्यूटी को सही से पूरा कर सकते है, तो आप कैसे दिखते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

Comments
English summary
Meet world's most tattooed doctor who opens up about her work during Coronavirus outbreak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X