क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3.5 करोड़ पैकेज, खाना-रहना,गाड़ी फ्री, मनचाही छुट्टी, फिर भी शख्स ने छोड़ी Netflix की नौकरी, वजह हैरान कर देगी

3.5 करोड़ का पैकेज, खाना-रहना, गाड़ी सब फ्री, मनचाही छुट्टी, फिर भी शख्स ने छोड़ी Netflix की नौकरी, वजह हैरान कर देगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 जून: अगर आपके पास करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी, रहना, खाना-पीना, गाड़ी, मनचाही छुट्टी... सब हो तो क्या आप उस नौकरी को छोड़ना चाहेंगे...? नहीं ना, लेकिन अमेरिका के एक इंजीनियर माइकल लिन ने ये कर दिखाया है। जी हां, माइकल लिन संयुक्त राज्य अमेरिका में एक इंजीनियर के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कंपनी में नौकरी करते थे। आठ महीने पहले उन्होंने नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि उनको काम में मजा नहीं आ रहा था और वो बोर हो रहे थे। है ना, हैरान करने वाली बात। माइकल लिन की कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। माइकल लिन का सलाना पैकेज 3.5 करोड़ का था। इसके अलावा लोडिंग-फूडिंग सब फ्री था। फिर भी उन्होंने नौकरी छोड़, सबको हैरान कर दिया है।

 3.5 करोड़ का पैकेज, मनमर्जी की छुट्टी, लेकिन इतनी सी वजह से छोड़ी नौकरी

3.5 करोड़ का पैकेज, मनमर्जी की छुट्टी, लेकिन इतनी सी वजह से छोड़ी नौकरी

माइकल लिन ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने एक इंजीनियर के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कंपनी में नौकरी ज्वाइन की थी। माइकल लिन ने कहा, ''मैंने सालाना 450,000 डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपये) पर नौकरी शुरू की थी। रोजाना मुफ्त खाना मिलता था, और असीमित समय का भुगतान किया जाता था। मनमर्जी छुट्टी मिलती थी। ये मेरे लिए एक ड्रीम जॉब थी...लेकिन कुछ ही सालों में मैं बोर हो गया...इसलिए मैंने मई 2021 में नौकरी छोड़ दी।''

'मैंने सोचा था कि मैं हमेशा नेटफ्लिक्स में नौकरी करूंगा...'

'मैंने सोचा था कि मैं हमेशा नेटफ्लिक्स में नौकरी करूंगा...'

माइकल लिन अमेजन में नौकरी छोड़ने के बाद 2017 में नेटफ्लिक्स में आए थे। माइकल ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ''जब मैंने नौकरी शुरू की थी तो मैंने सोचा था कि मैं हमेशा नेटफ्लिक्स में काम करूंगा। लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे लिए ये काम इतना ऊबाऊ हो जाएगा।'' लिंक्डइन पर माइकल लिन ने मई 2021 में अपनी नौकरी छोड़ने के बारे में पहली बार पोस्ट किया था।

'मेरे माता-पिता को लगा कि मैं पागल हो गया हूं...'

'मेरे माता-पिता को लगा कि मैं पागल हो गया हूं...'

माइकल लिन ने कहा, ''जब मैंने नौकरी छोड़ने की बात अपने माता-पिता को बताई तो उन्हें लगा कि मैं पागल हो गया हूं। मेरे माता-पिता ने सबसे पहले आपत्ति जताई थी। उनके लिए, मेरा नौकरी छोड़ना अमेरिका में रहने की, उनकी कड़ी मेहनत को खत्म कर रहा था।"

'कई बार मुझे लगा कि कहीं मैं गलत तो नहीं कर रहा...'

'कई बार मुझे लगा कि कहीं मैं गलत तो नहीं कर रहा...'

माइकल लिन ने कहा, ''मेरे शिक्षकों ने भी मुझे समझाया और कहा कि मुझे दूसरी नौकरी के बिना नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने मुझे कहा कि अगर मैं जॉबलेस होकर नौकरी खोजूंगा तो सामने वाली कंपनी से अच्छी सैलरी के लिए बात नहीं कर पाऊंगा।''

लिन ने बताया कि कुछ वक्त के लिए वह अपने पिता और शिक्षकों की बात सुनकर सोच में पड़ गए थे कि कहीं वो गलत फैसला तो नहीं कर रहे हैं। लिन ने कहा कि वह इतने अधिक सोच में पड़ गए थे कि अपने मैनेजर से नौकरी छोड़ने की बात कहने में उन्होंने तीन दिन का वक्त लगा दिया।

बताया क्यों इतने मोटे पैकेज वाली नौकरी छोड़ी?

बताया क्यों इतने मोटे पैकेज वाली नौकरी छोड़ी?

अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ने का फैसला क्यों किया? इस सवाल का जवाब देते हुए लिन ने कहा कि अपने शुरुआती वर्षों के दौरान उन्होंने नौकरी पर बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स में काम करना एमबीए प्रोग्राम में सीखे गए केस स्टडी पर काम करने के लिए भुगतान करने जैसा था। उन्होंने सभी कर्मचारियों को पढ़ने के लिए हर मेमो उपलब्ध कराए थे और मैंने हर दिन बहुत कुछ सीखा। लेकिन कुछ वर्षों में वहां सबकुछ फीका लगने लगा, चमक कम होने लगी और कोविड के आने के बाद, मुझे नौकरी में कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। सिर्फ काम ही बचा था, और मुझे काम में मजा नहीं आ रहा था।''

'सिर्फ पैसा कमा रहा था लेकिन करियर में आगे नहीं बढ़ रहा था...'

'सिर्फ पैसा कमा रहा था लेकिन करियर में आगे नहीं बढ़ रहा था...'

लिन ने कहा, ''मैं एक बड़ा प्रभाव चाहता था। मेरे लिए, इंजीनियरिंग कुछ कर दिखाने का काम है। इसलिए मैंने वहां कोशिश की मुझे प्रोडक्ट मैनेजर बना दिया जाए। लेकिन वहां बात नहीं बन रही थी। मैंने नेटफ्लिक्स के भीतर नेटवर्किंग में दो साल बिताए और कई दूसरी जगहों पर भी प्रोड्क्ट मैनेजर के लिए अप्लाई करता रहा लेकिन कहीं कुछ मिला नहीं।'' लिन ने कहा, ''मुझे मेरी अधिक सैलरी तेजी से खराब सौदे की तरह लगने लगी थी। जब मैंने नेटफ्लिक्स में शुरुआत की, तो मैं पैसा कमा रहा था और लगातार नई चीजें सीख रहा था। अब, मैं सिर्फ पैसा कमा रहा था, लेकिन करियर में आगे नहीं बढ़ पा रहा था।''

अब अपना बिजनेस कर रहे हैं लिन

अब अपना बिजनेस कर रहे हैं लिन

बढ़ती बोरियत ने लिन पर भारी असर डाला, जिसके बाद अप्रैल 2021 में उन्होंने आखिरी बार नौकरी की समीक्षा की और नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। इसके अगले महीने मई 2021 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। लिन को डर था कि इस कदम से उनके करियर और सामाजिक जीवन पर असर पड़ेगा लेकिन, इसके विपरीत हुआ। उसने अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया और दावा किया कि वह इसके माध्यम से और लोगों मिल रहे हैं। लिन ने कहा, मैंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के माध्यम से और लोगों से मुलाकात की है। मैं खुश हूं। नेटफ्लिक्स में अपनी नौकरी छोड़े मुझे आठ महीने हो चुके हैं, और मैंने अपने लिए काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होने का फैसला किया है। हालांकि मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं और मेरे पास अभी तक आय का कोई भरोसेमंद साधन नहीं है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं।"

ये भी पढ़ें- ये कैसा प्यार! शादी के बाद पत्नी निकली बायसेक्सुअल, अब पति के साथ-साथ गर्लफ्रेंड से भी बना रही संबंध

Comments
English summary
Man Quit Netflix job who Having Rs 3.5 Crore Salary fooding lodging all free
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X