क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विशालकाय समुद्री जहाज में लगी भीषण आग, चार हजार से ज्यादा पोर्श कारें जलकर खाक, भारी नुकसान

एक जहाज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, बुधवार सुबह जहाज के कार्गो होल्ड एरिया में आग लग गई थी, जिसे फेलिसिटी ऐस कहा जाता है। ये जहाज 10 फरवरी को जर्मनी के एम्डेन से रवाना हुई थी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, फरवरी 18: अटलांटिक महासागर में जर्मनी से अमेरिका की तरफ आ रहे एक विशालकाय मालवाहक समुद्री जहाज में आग लगने से कम से कम 1100 पोर्श कारें समेत हजारों दूसरी लग्जरी कारें जलकर खाक हो गई हैं। ये आग अटलांटिक महासागर में अजोरेस के तट पर लगी थी और रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज में सवार चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया गया है।

1100 से पोर्श कारें जलकर खाक

1100 से पोर्श कारें जलकर खाक

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मालवाहक जहाज जर्मनी के एम्डेन से चलकर अमेरिका आ रही थी। इस जहाज में पोर्श मॉडल की 1100 कारें थीं, जबकि वोक्सवैगन कंपनी की भी कारें अमेरिका भेजी जा रही थी। वहीं, एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग मालवाहक जहाज के होल्ड एरिया में लगी थी और आग लगने के बाद फेसलिटी ऐस ने अलार्म बजाया था। जहाज से आपातकालीन अलार्म की आवाज सुनने के बाद पुर्तगाल की नेवी फौरन मदद के लिए पहुंची थी और जहाज में सवार चालक दल के 22 सदस्यों का रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं, पुर्तगाल एयरफोर्स को भी मदद के लिए अलर्ट पर रखा गया था।

बुधवार को लगी थी भीषण आग

बुधवार को लगी थी भीषण आग

एक जहाज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, बुधवार सुबह जहाज के कार्गो होल्ड एरिया में आग लग गई थी, जिसे फेलिसिटी ऐस कहा जाता है। ये जहाज 10 फरवरी को जर्मनी के एम्डेन से रवाना हुई थी और बुधवार को रोड आइलैंड के डेविसविले पहुंचने वाली थी। जहाज पुर्तगाली द्वीप क्षेत्र अजोरेस में तर्सिरा द्वीप से लगभग 200 मील (321 किलोमीटर) दूर थी, जब पुर्तगाली सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। पुर्तगाल नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में चालक दल का एक भी सदस्य घायल नहीं हुआ और सभी के सभी सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें पुर्तगाल के द्वीप फैयाल ले जाया गया है।

4000 से ज्यादा थी कारें

4000 से ज्यादा थी कारें

ऑटोमोटिव वेबसाइट द ड्राइव ने बताया कि वोक्सवैगन समूह का अनुमान है, कि लगभग 4,000 वाहन जहाज में सवार थे, जिसमें 189 बेंटले कारें भी शामिल थीं। हालांकि, वोक्सवैगन समूह को भेजे गए ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया गया। आपको बता दें कि, विशालकाय समुद्री जहाज में आग तब लगी है, जब अमेरिका के शोरूम महामारी के कारण आपूर्ति-श्रृंखला की समस्याओं के बीच उपभोक्ता मांग को पूरा करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, वाहन निर्माता कंप्यूटर चिप्स की कमी को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, माना जा रहा है कि, जहाज में आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जंग हुई तो यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका, यूएस सीनेट ने पास किया प्रस्ताव, विश्व युद्ध का खतरा?जंग हुई तो यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका, यूएस सीनेट ने पास किया प्रस्ताव, विश्व युद्ध का खतरा?

Comments
English summary
A massive cargo ship carrying thousands of Porsches and other cars caught fire.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X