क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालदीव चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति को इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने हराया, भारत के लिए अच्छे संकेत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मालदीव में हुए आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने चुनाव में जीत दर्ज की है। रविवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में उन्होंने मौजदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन का हरा दिया है। मालदीव के चुनाव के नतीजों को भारत के लिए परिपेक्ष्य से भी बेहतर माना जा रहा है क्योंकि अब्दुल्ला यामीन चीन की ओर झुकाव रखते थे, ऐसे में उनकी हार से भारत को राहत जरूर मिलेगी। सोलिह को कुल 92 फीसदी वोट में से 58.3 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। जीत के बाद सोलिह ने कहा कि यह खुशी उम्मीद और इतिहास का पल है, मैं अपील करता हूं कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपर्वक हो।

ibrahim

गौरतलब है कि मालदीव में पिछले कुछ समय से लगातार सियासी उठापटक चल रही थी, ऐसे में माना जा रहा था कि राष्ट्रपति यामीन अब्दुल चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं, लेकिन चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सत्ता हस्तांतरण सुनिश्चित हो गया है। चुनाव से पहले यामीन ने विपक्षी दलों, कोर्ट और मीडिया के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाए थे। यही नहीं फरवरी माह में यहां आपातकाल भी लागू कर दिया गया था और संविधान को निलंबित कर दिया गया कर दिया गया था। यही नहीं विपक्षी दल राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन राष्ट्रपति ने सेना को भेजकर सांसदों को रोक दिया था, जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मालदीव के इस कदम की आलोचना हो रही थी।

मालदीव में कई विपक्षी दलों के नेताओं और वरिष्ठ जजों को जेल में डाल दिया गया था। राष्ट्रपति यामीन को पहले ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि वह चुनाव में हार सकते हैं, जिसके चलते उन्होंने विपक्षी दलों के चुनाव प्रचार मुख्यालय में छापे तक मरवाएं। यही वजह थी जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में जीत दर्ज करने वाले मालदीव के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इस चुनाव नतीजे को स्वीकार ना करें।

Comments
English summary
Maldives opposition leader, Ibrahim Mohamed Solih wins
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X