क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

106 दिन बाद लॉकडाउन से पूरी तरह मुक्त हुआ ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर, 70 फीसदी से अधिक आबादी हुई वैक्सीनेट

Google Oneindia News

सिडनी, अक्टूबर 12। ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर सिडनी सोमवार से पूरी तरह अनलॉक हो गया है। सोमवार को सिडनी में 106 दिनों के बाद लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया, जिसके बाद लोगों ने लॉकडाउन खत्म होने का जश्न मनाया। दरअसल, इस शहर में प्रशासन ने सोमवार से पहली बार जिम, कैफे और हेयर ड्रेसर की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि प्रशासन ने ये शर्त रखी है कि जो पूरी तरह वैक्सीनेट है, उसी को दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी।

sydney

सिडनी में 26 जून से लगा था संपूर्ण लॉकडाउन

आपको बता दें कि लगभग 50 लाख की आबादी वाले सिडनी शहर में बीते मार्च में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर देखने को मिला था, जिसके बाद धीरे-धीरे सिडनी में कड़े प्रतिबंधों को लागू किया गया था। सिडनी में लॉकडाउन की शुरुआत 26 जून से हुई थी। सिडनी के कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया था। प्रशासन की कोशिश थी कि लॉकडाउन के बाद जल्द से जल्द इस वेरिएंट पर काबू पा लिया जाए लेकिन जब इसमें सफलता हाथ नहीं लगी तो फिर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया था।

सिडनी और न्यू साउथ वेल्स में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन

वहीं अब सिडनी को अनलॉक करने का फैसला अधिक से अधिक टीकाकरण के बाद लिया गया है। सिडनी और न्यू साउथ वेल्स में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कर प्रशासन ने प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स राज्य में रहने वाले 16 वर्ष और अधिक आयु के 70 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। सिडनी में 73 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 90 फीसदी लोगों को कम से कम वैक्सीन की 1 डोज लग चुकी है।

न्यू साउथ वेल्स में अधिक से अधिक टीकाकरण के बावजूद भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य में सोमवार को कोरोना के 496 मामले दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें: WHO एक्सपर्ट्स की सलाह, इन लोगों को लगनी चाहिए कोरोना की बूस्टर डोजये भी पढ़ें: WHO एक्सपर्ट्स की सलाह, इन लोगों को लगनी चाहिए कोरोना की बूस्टर डोज

Comments
English summary
Lockdown end in sydney after 106 days, people celebration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X