क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पागल कुत्‍ते से बहन को बचाने में जिस भाई के गाल पर आए 90 टांके, उसकी कलाई पर भी बंधी राखी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। क्‍या आपको छह साल का वह नन्‍हा बच्‍चा याद है जिसने अपनी बहन को कुत्‍ते के हमले से बचाया था और जिसके चेहरे पर 90 टांके लगावाने पड़ गए थे। रक्षा बंधन के मौके पर इस बच्‍चे ने भी अपनी प्‍यारी बहन से राखी बंधवाई है। आपको लग रहा होगा तो क्‍या हुआ, रक्षा बंधन पर तो हर बहन अपने भाई को राखी बांधती है। तो आपको बता देते हैं कि यह बच्‍चा भारतीय नहीं है और न ही इसके परिवार में कभी रक्षा बंधन जैसे पर्व के बारे में सुना गया था। इस बच्‍चे का नाम ब्रिजर वॉकर है और इसने जो कुछ भी किया, उसके बाद आप भी इसे सैल्‍युट किए बिना नहीं रह पाएंगे।

यह भी पढ़ें- फेसबुक बैन को चैलेंज करने वाली आर्मी ऑफिसर की याचिका दिल्‍ली HC में खारिजयह भी पढ़ें- फेसबुक बैन को चैलेंज करने वाली आर्मी ऑफिसर की याचिका दिल्‍ली HC में खारिज

परिवार ने पहली बार मनाया रक्षा बंधन का पर्व

परिवार ने पहली बार मनाया रक्षा बंधन का पर्व

नन्‍हें ब्रिजर ने अपनी प्‍यारी बहन से पहली बार राखी बंधवाई है और उसकी वजह से इस बार रक्षा बंधन सात समंदर पार काफी खास हो गया है। ब्रिजर की अपनी बहन से राखी बंधवाने वाली फोटो को उसकी आंटी ने शेयर किया है और इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। बच्चे की आंटी निकोल वॉकर ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे भाइयों और बहनों की एक-दूसरे की देखभाल करने की यह भावना बहुत पसंद है।' निकोल ने आगे लिखा है, 'ब्रिजर की कहानी इस समय पूरी दुनिया में लोग आपस में शेयर कर रहे हैं। मैक्सिको, ब्राजील, आयरलैंड, ईरान, दक्षिण अफ्रीका, जापान और भारत, ये तो बस थोड़े से नाम हैं। इन सभी जगहों से हमारा नया कनेक्‍शन हो गया है। ब्रिजर और उसकी बहन को अब दुनिया के उन लोगों का प्‍यार मिल रहा है जिन्‍हें वो जानते भी नहीं।'

इसलिए मनाया गया रक्षा बंधन

इसके बाद उन्‍होंने बताया कि कैसे परिवार को हाल ही में रक्षा बंधन के बारे में पता लगा और मालूम पड़ा कि इस पर्व के क्‍या मायने हैं। निकोल के मुताबिक उन्‍हें हाल ही में पता लगा कि भारत, नेपाल और पाकिस्‍तान के कुछ हिस्‍सों में रक्षा बंधन मनाया जाता है। हिंदी भाषा में रक्षा का मतलब 'सुरक्षा' और बंधन का मतलब है 'बॉन्‍ड।' इस त्‍यौहार में बहन अपने भाई की कलाई में एक धागा बांधती है जो उनके प्‍यार का प्रतीक होता है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है। निकोल की मानें तो उन्‍हें पता लगा कि इस त्‍यौहार का एक मकसद अपने भाई को बुरे प्रभाव से बचाना भी है। भाई-बहन से जुड़ी ये भावनाएं उनके दिल को छू गईं। ऐसे में परिवार ने भी राखी मनाने का फैसला किया।

नौ जुलाई को हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

नौ जुलाई को हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

ब्रिजर और उसका परिवार अमेरिकी राज्‍य व्‍योमिंग में रहते हैं। नौ जुलाई को ब्रिजर की बहन पर एक पागल जर्मन शेफर्ड ने हमला कर दिया था। इसके बाद ब्रिजर ने जो कुछ किया, उसने न सिर्फ परिवार को बल्कि हर किसी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था। ब्रिजर के पिता के मुताबिक साल 2016 में जब उनकी बेटी का जन्‍म हुआ तो पहले तो ब्रिजर काफी शॉक में था। लेकिन इसके बाद ब्रिजर ने तय किया कि वह कभी अपनी बहन को अकेला नहीं छोड़ेगा। तब से ही ब्रिजर हमेशा अपनी बहन के साथ रहता है।

इसलिए अपनी बहन को बचाया

इसलिए अपनी बहन को बचाया

ब्रिजर अपनी बहन के साथ अपने दोस्‍त के घर गया था। तीनों घर के आंगन में खेलने लगे। दोस्‍त ने ब्रिजर को बताया कि वहां पर एक अच्‍छा और एक पागल कुत्‍ता है। पागल कुत्‍ता अचानक ब्रिजर और उसकी बहन पर झपटा। ब्रिजर अपनी बहन के आगे आया और अपनी बहन को बचाने के लिए वह आगे बढ़ता गया। उस कुत्‍ते ने ब्रिजर का पूरा गाल चबा लिया था और इसके बाद भी वह अपनी बहन को चिल्‍लाते हुए अंदर जाने को कह रहा था। जब कुत्‍ते ने उसे छोड़ा तो भी वह पहले अपनी बहन के पास गया और उसे एक सुरक्षित जगह ले गया। जब अस्‍पताल में ब्रिजर के पिता ने उससे पूछा कि वह कुत्‍ते के आगे क्‍यों आया? तो उसने जवाब दिया, 'अगर किसी को मरना था तो मुझे लगता है कि यह मुझे होना चाहिए।'

Comments
English summary
Little US boy who rescued his sister from dog celebrates Raksha Bandhan see this adorable picture.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X