क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SVB Crisis: करदाताओं का कोई नुकसान नहीं होगा, जो भी जिम्मेदार है उसे छोड़ेंगे नहीं: जो बाइडेन

SVB Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति ने देश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि सिलिकॉन वैली संकट से घबराने की जरूरत नहीं, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं।

Google Oneindia News
joe biden

SVB Crisis: जिस तरह से अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद दुनियाभर के बाजारों में इसका असर देखने को मिल रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों को भरोसा दिलाया है कि बैंकिंग व्यवस्था सुरक्षित है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम आने वाले संकट से बचाने के लिए सख्त नियम बनाएंगे। अमेरिकी लोगों को बैंकिंग व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए, वह पूरी तरह से सुरक्षित है। अमेरिकी सरकार इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि जिन लोगों का पैसाल सिलिकॉन वैली बैंक में जमा था उन्हें उनका पैसा वापस मिले। बाइडेन ने कहा कि हर करदाता को अपना पैसा मिलेगा, उसका कोई नुकसान नहीं होगा। बैंक जो डिपॉजिट इंश्योरेंस को फीस देता है उससे लोगों का पैसा वापस दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- BBC ने भारी विरोध के बाद स्‍पोर्ट्स एंकर Gary Lineker का सस्‍पेंशन किया कैंसिल, फिर करेंगे एकरिंगइसे भी पढ़ें- BBC ने भारी विरोध के बाद स्‍पोर्ट्स एंकर Gary Lineker का सस्‍पेंशन किया कैंसिल, फिर करेंगे एकरिंग

इसके साथ ही जो बाइडेन ने कांग्रेस को और भी सख्त नियम बनाने के लिए कहा है, उन्होंने लगा कि 2008 के बाद वित्तीय संकट आने के बाद अब और सख्त कदम उठाने की जरूरत है। बाइडेन ने कहा कि मैं कांग्रेस और बैंकिंग रेग्युलेटर्स को कहने जा रहा हूं कि बैंकों के नियम को इतना सख्त करें कि आने वाले समय में इस तरह का दोबारा संकट ना आए। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने साफ किया है कि जो लोग भी बैंकिंग व्यवस्था के गिरने के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी, इस बात 2008 की तरह बेलआउट नहीं दिया जाएगा।

जो बाइडेन ने कहा कि जो भी कुछ हुआ है उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, लिहाजा जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उसे जवाबदेही देनी पड़ेगी। करदाताओं को अपने डिपॉजिट के नुकसान को नहीं उठाना पड़ेगा, बैंक के मैनेजमेंट को फायर किया जाएगा। एक बार जब सरकार ने बैंक पर नियंत्रण लिया, तो जो भी लोग उस बैंक में काम कर रहे हैं वो वहां काम नहीं कर सकते हैं, उन्हें बाहर जाना होगा। बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि जिन निवेशकों ने निवेश किया उन्हे बेल आउट नहीं मिलेगा। इन लोगों ने जानबूझकर यह जोखिम लिया था, जब उन्हें जोखिम का फायदा नहीं मिलता तो उन्हें अपना पैसा खोना पड़ेगा। इसी तरह से कैपिटल मार्केट चलती है।

English summary
Joe Biden goes tough after collapse of SVB crisis says tax payers are safe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X