क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकारी कर्मचारी ने दो मिनट पहले छोड़ा आफिस तो कट गई सैलरी, जानें पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत में सरकारी नौकरी करने वाले अपनी लेटलतीफी के लिए जाने जाते है। अधिकांश आफिस में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों में टाइम पर आफिस आने और जाने का प्रतिशत बहुत कम है। इसकी वजह है कि उनकी लेटलतीफी को लेकर कोई एक्‍शन नहीं लिया जाता है। लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि जापान में एक सरकारी आफिस में महिला कर्मचारी का वेतन महज इसलिए काट दिया गया क्‍योंकि वो ऑफिस से निर्धारित समय से दो मिनट पहले आफिस से निकल गई। इतना ही नही उसके साथ कुछ अन्‍य कर्मचारियों को आफिस ने अन्‍य कारणों से सैलरी कट कर सजा दी।

जल्दी कार्यालय छोड़ने के लिए सख्त सजा भुगतनी पड़ी

जल्दी कार्यालय छोड़ने के लिए सख्त सजा भुगतनी पड़ी

ये सरकारी कर्मचारी जापान की हैं जहां सरकारी कार्यालय हो या प्राइवेट वहां काम करने वाले कर्मचारी सख्‍त नियमों से बंधे होते है जहां एक या दो मिनट की देरी भी नजरअंदाज नहीं की जाती है। ये मामला उसी का ज्वलंत उदाहरण है,जहां जापान के एक सरकारी कार्यालय में काम करने वाली कर्मचारी को जल्दी कार्यालय छोड़ने का एक सख्त सजा भुगतनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक,चिबा प्रान्त में फनबाशी सिटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन के स्टाफ मेंबर को ऑफिस छोड़ने के लिए सैलरी कट करके सजा दी गई। मई 2019 से जनवरी 2021 के अंतराल में 316 बार कर्मचारी ने दो मिनट पहले ऑफिस छोड़ा।

कई किलो सोना पहनकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने पहुंचा प्रत्‍याशी,ज्‍वैलरी देख लोग हुए दंगकई किलो सोना पहनकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने पहुंचा प्रत्‍याशी,ज्‍वैलरी देख लोग हुए दंग

इस वजह से दो मिनट पहले आफिस से निकलती थी ये महिला कर्मचारी

इस वजह से दो मिनट पहले आफिस से निकलती थी ये महिला कर्मचारी

आफिस में कार्यरत ये महिला कर्मचारी शाम को 5.17 पर जाने वाली बस को पकड़ने के लिए दो मिनट पहले आफिस से निकल जाती थी जिस कारण आफिस ने उसकी सैलरी काटने का आदेश दिया। उसका आफिस से निकलने का समय 5.17 था और वो बस पकड़ने के चक्‍कर में 5.15 पर ही आफिस से निकल जाती थी

आफिस से जल्‍दी निकलने के लिए कर्मचारी ने किया था ये काम

आफिस से जल्‍दी निकलने के लिए कर्मचारी ने किया था ये काम

जापान के द सांकेई न्‍यूज मीडिया हाउस द्वारा पब्लिश की गई खबर के अनुसार चीबा प्रांत के फुनाबाशी सिटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने अपने उन कर्मचारियों का वेतन कट किया जिन्‍होंने आफिस आवर्स पूरा होने से दो मिनट आफिस छोड़ा था। इस सरकारी कार्यालय में काम कर रहे कई कर्मचारियों ने अपने अटेंडेंस कार्ड में गलत समय दर्ज किया था ताकि वो जल्‍दी ऑफिस से निकल सकें। इसके लिए एजुकेशन बोर्ड लाइफलॉग्स लर्निग डिपार्टमेंट में कार्यरत 59 वर्षी की अस्सिटेंट सेक्‍शन चीफ कर्मचारी सहायता करती थी। जिसके बाद उनकी तीन महीने की सैलरी का दसवां हिस्‍सा काटने का ऑडर दिया गया।

पहले भी दी जा चुकी है ये सजा

पहले भी दी जा चुकी है ये सजा

इससे पहले भी सरकारी कार्यालयों में ऐसी सजा दी जा चुकी है। 2018 में कोबे प्रांत के वॉटर डिपार्टमेंट में कर्मचारी को तीन मिनट पहले अपना डेस्‍क छोड़ने के लिए सजा दी गई थी। वो लंच समय से 3 मिनट पहले अपनी वो डेस्‍क इसलिए छोड़ता था ताकि वो अपना लंच खरीद सके।

https://www.filmibeat.com/photos/tanushree-dutta-10891.html?src=hi-oiअपना वजन घटाने के बाद तनुश्री दत्ता और भी हसीन लगने लगी हैं, तस्वीरें
Comments
English summary
Japan: Government employees' salary was cut when they left office two minutes ago
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X