क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झील के पेट से निकला 160 घरों वाला 'भुतिया' गांव, गुफा देखकर हैरान हो गये लोग

ये गांव इटली में एक झील के नीचे से मिला है। स्थानीय लोगों की माने तो ये गांव अकसर लोगों की आंखों से गायब हो जाता है।

Google Oneindia News

रोम, मई 19: ये दुनिया रहस्यमयी चीजों से भरी हुई हैं और अकसर हमारी आंखों के सामने ऐसी ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं, जो हमें हैरान कर देती हैं। इटली में एक ऐसा ही गांव मिला है, जो ढील के नीचे छिपा हुआ था। ये गांव कभी दिखता है तो कभी लोगों की नजरों से गायब हो जाता है। ये गांव सिर्फ एक गांव नहीं है, बल्कि रहस्यमयी चीजों का बसेरा है।

झील के नीचे से निकला गांव

झील के नीचे से निकला गांव

ये गांव इटली में एक झील के नीचे से मिला है। स्थानीय लोगों की माने तो ये गांव अकसर लोगों की आंखों से गायब हो जाता है। जैसे ही झील का पानी कम होता है, ये गांव दिखने लगता है नहीं तो ये गांव गायब ही रहता है। स्थानीय लोग इसे भुतिया गांव कहते हैं। एक निर्माण के दौरान झील के नीचे से ये गांव निकला है। बताया जा रहा है कि इस बार ये गांव सालों के बाद झील के नीचे से निकला है। गांव के आसपास रहने वाले लोग बताते हैं कि इस गांव को फिर से देखना एक अजीब सा अहसास देता है।

गांव का नाम है कुरोन

गांव का नाम है कुरोन

झील के नीचे गायब इस गांव का नाम है कुरोन और जिस झील के नीचे ये गांव गायब था, उस गांव का नाम है रेसिया। ये झील एक चर्च की वजह से इटली में काफी मशहूर है। इस झील के बीचों बीच एक चर्च है, लिहाजा इस झील और चर्च को देखने बारी तादाद में पर्यटक यहां आते रहते हैं। ये झील कितना प्रसिद्ध है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां पर कई फिल्मों और नेटफ्लिक्स सीरिज की शूटिंग हो चुकी है। लेकिन, किसी को अंदाजा भी नहीं था कि इस झील के गर्भ में एक गांव छिपा हुआ है।

बाढ़ में हुआ था तबाह

रिपोर्ट के मुताबिक एक वक्त इस गांव में सैकड़ों लोग रहा करते थे लेकिन एक बाढ़ ने इस गांव को खत्म कर दिया था। दरअसल, 1950 में इस गांव में बिजली घर की स्थापनी की गई थी और उसी के बाद बाढ़ ने इस गांव को अपनी चपेट में ले लिया था और ये गांव पूरी तरह से बर्बाद और तबाह हो गया था। ये झील ऑस्ट्रिया-स्विटजरलैंड और इटली की सीमा पर बसा हुआ है और झील की मरम्मत की जा रही है और उसी दौरान ये गांव एक बार फिर से लोगों की नजर के सामने आया है।

गांव पर लिखी गई है किताब

गांव पर लिखी गई है किताब

रिपोर्ट के मुताबिक 14वीं सदी में एक चर्च का निर्माण किया गया था, जो बाद में जाकर पानी में छिप गया था। लेकिन बाद में धीरे धीरे चर्च का मीनार झील से बाहर आ गया और ये जगह लोगों के बीच प्रसिद्ध होने लगा। पानी कम होने के साथ ही गुफाएं और घरों की दीवारें दिखाई देने लगी हैं। झील में डूब चुके इस गांव पर एक किताब भी लिखी गई है, जिसमें इस गांव को लेकर पूरी कहानी बताई गई है वहीं, नेटफ्लिक्स पर क्यूरॉन नाम की एक वेब सीरिज है, जिसकी शूटिंग इसी गांव में की गई है। गांव की एक महिला ने गांव की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि इस गांव को फिर से देखना एक 'अजीब अहसास' था। महिला के मुताबिक ये क्षेत्र हाइकर्स के लिए काफी प्रसिद्ध है और उन्होंने ही इस गांव की भयानक तस्वीरों को दुनिया में वायरल किया है।

पिघल रहा है 'बर्फ का पहाड़', पूरे विश्व में तबाही की आशंका, डूब जाएंगे बांग्लादेश-मालदीव!पिघल रहा है 'बर्फ का पहाड़', पूरे विश्व में तबाही की आशंका, डूब जाएंगे बांग्लादेश-मालदीव!

Comments
English summary
A village with 150 missing houses has been found in a lake in Italy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X