For Daily Alerts
इटली के फुटबॉलर डेविड एस्टोरी की रहस्यमय मौत, होटल रूम में मिली लाश
नई दिल्ली। इटली के फुटबॉलर डेविड एस्टोरी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव शनिवार-रविवार की रात उनके होटल के कमरे में मिला। यह जानकारी क्लब फियोरोटीना की तरफ से दी गई। आपको बता दें कि डेविड इसी क्लब से खेला करते थे। जानकारी के मुताबिक डेविड की मौत की सूचना के बाद से फियोरोटीना क्लब में शोक का माहौल है।

क्लब की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि डेविड की मौत अचानक किसी बीमारी के चलते हुई। 31 साल के डेविड अपने पीछे दो साल की बेटी छोड़ गए हैं। डेविड को रविवार को यूडिनीस के खिलाफ मैच खेलना था। यह मैच फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!