क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 लाख प्रतिशत महंगाई की चेतावनी के बाद वेनेजुएला का ऐलान, 5 जीरो घटाकर लाएगा नए करंसी नोट

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

कराकस। आर्थिक युद्ध के हालात गुजर रहे वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोला मदुरो ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। नई घोषणा के मुताबिक, वेनेजुएला सरकार नए नोट छापेगी, जिसमें पांच जीरो घटा दिए जाएंगे। नए नोट 20 अगस्‍त से सर्कुलेशन में आ जाएंगे। राष्‍ट्रपति मदुरो ने कहा कि नई करंसी आने के बाद देश हालात बदलेंगे और स्थिति सामान्‍य होने में मदद मिलेगी। वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति ने इससे पहले 4 जून को वेनेजुएला के करंसी नोट बोलिवर से 3 जीरो हटाने की बात कही थी। उन्‍होंने दावा किया था कि 4 अगस्‍त तक नई करंसी सर्कुलेशन में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब नई करंसी सर्कुलेशन की डेट को 20 अगस्‍त कर दिया गया है। साथ तीन की जगह पांच जीरो हटाने का फैसला लिया गया है।

 Inflation Hit Venezuela To Remove Five Zeroes From Currency.

जानकारी के मुताबिक, वेनेजुएला सरकार अब 2 से 500 के बीच में करंसी नोट छापेगी। इस समय वेनेजुएला भयानक आर्थिक संकट से गुजर रहा है। प्रतिदिन 5000 लोग देश छोड़कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं, अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल में एक अनुमान लगाया कि वेनेजुएला की महंगाई दर जल्‍द ही 10 लाख प्रतिशत के पार जा सकती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थिति कितनी भयावह होगी। इस देश में लाखों की सैलरी पाने के बाद भी लोग दो वक्‍त की रोटी के लिए तरस रहे हैं। वेनेजुएला में जून की महंगाई दर 46000 रही।

वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति मदुरो ने टेलिविजन ब्रॉडकास्‍ट में नई करंसी के बारे में ऐलान किया और नए नोट को जनता को दिखाया भी, जिसमें दो 00 हैं। वित्तीय संकट की वजह से सरकार लगातार नोट छापती आ रही है, जिससे वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर की कीमत पाताल में समा गई है। नौबत यहां तक आ गई है कि 1 डॉलर की कीमत 35 लाख बोलिवर के बराबर पहुंच गई है।

द गार्डियन के साथ बातचीत में वेनेजुएला की एक नर्स ने बताया कि उन्‍हें 50 लाख बोलिवर (वेनेजुएला की करंसी) सैलरी मिलती है, लेकिन इतना वेतन पाने के बाद भी वह अपने बच्‍चों का पेट भरने के लिए एक किलो मीट नहीं खरीद पा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि भगवान न करे कि अगर कोई बीमार हो जाए तो वह मर ही जाएगा, क्‍योंकि वेनेजुएला में दवा खरीदने के दाम इतने ज्‍यादा हैं कि उन्‍हें खरीदना सबके बस की बात नहीं है।

Comments
English summary
Inflation Hit Venezuela To Remove Five Zeroes From Currency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X