क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया विमान क्रैश: प्लेन को वापस लौटने के लिए कहा था, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई

Google Oneindia News

जकार्ता। इंडोनेशिया की पैसेंजर फ्लाइट सोमवार को क्रैश होने के बाद समुद्र में जा गिरी और माना जा रहा है कि लगभग सभी 188 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद रडार से गायब हुए विमान को वापस लौटने के लिए कहा गया था, लेकिन तब तक विमान क्रैश हो गया। इंडोनेशिया का लॉयन एयर फ्लाइट जेटी610 टेक ऑफ होने के 13 मिनट बाद ही रडार से गायब हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद विमान जावा समुद्र में जा गिरा।

एयरक्राफ्ट को वापस लौटने के लिए कहा गया था...

एयरक्राफ्ट को वापस लौटने के लिए कहा गया था...

एयर नेविगेशन के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राउंड अधिकारियों से कॉन्टेक्ट खोने के तुरंत बाद एयरक्राफ्ट को वापस लौटने के लिए कहा गया। न्यूज एजेसी एएफपी से बात करते हुए इंडोनेशिया ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री में सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल सिंदू राहायू ने कहा, 'विमान जब रडार से पूरी तरह से गायब हो गया था, तब विमान को वापस लौटने के लिए आग्रह किया था।' उन्होंने कहा कि विमान में 178 यात्री, एक बच्चे, दो बेबी, दो पायलट और 5 फ्लाइट अटेडैंट्स थे। इस विमान में 23 सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे।

जावा समुद्र में 30 से 35 की गहराई में जा गिरा विमान

जावा समुद्र में 30 से 35 की गहराई में जा गिरा विमान

इंडोनेशिया सरकार ने विमान दुर्घटना के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी का भी पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान क्रैश होने के बाद जावा समुद्र में 30 से 35 की गहराई में जा गिरा। लॉयन एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि दोनों पायलट को 11,000 से भी ज्यादा फ्लाइट्स घंटे उडाने का अनुभव था। अभी तक इंडोनेशियाई सरकार ने मरने वालों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विमान में सवार लगभग सभी लोगों की मौत हो चुकी है।

अभी की क्या है स्थिति ?

  • जकार्ता से टेक ऑफ के 13 मिनट बाद लॉयन एयर फ्लाइट जेटी610 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • इस विमान में 188 लोग सवार थे, जिनमें 178 वयस्क यात्रियों, 1 बच्चा, दो बेबी, दो पायलट और फ्लाइट अटेडैंट्स थे।
  • अभी तक किसी भी पीड़ित का पता नहीं लग पाया है।
  • यह विमान जकार्ता से इंडोनेशिया में पांगकल पिनैंग की ओर रवाना हुआ था।
  • दुर्घटना से कुछ ही समय पहले पायलट को हवाई अड्डे की तरफ वापसी का अनुरोध किया गया था।
  • रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोग फोन, किताबें, कपड़े, आईडी कार्ड और बैग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं
  • लॉयन विमान के सीईओ ने कहा कि रविवार शाम को विमान ने टेक्नीकल प्रोब्लम की खबर दी थी।
  • जकार्ता एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में लोग खड़े हैं और कई लोगों को रोते-बिलखते देखा जा सकता है।

English summary
Indonesia Flight Crash: flight had requested to return before going off Radar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X