
पाकिस्तान में भारतीय परिवार ने मांगी लिफ्ट, अजनबी शख्स ने प्यार से खिलाई बिरयानी, कहा हमें विराट कोहली दे दो
भारत और पाकिस्तान को लेकर दोनों देशों में अक्सर एक दसरे की विरोध में खबरें चलने की परंपरा बन चुकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐस ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट तैरने लगेगी। आप भी ये सोचेंगे कि सीमा पार उस देश में भी हमारे जैसे ही लोग हैं जो मेहमानों का सम्मान करना उतना ही बेहतर तरीके से जानते हैं। दरअसल ये खबर अपनी बेटियों को लेकर एक टूर्नामेंट के सिलसिले में पाकिस्तान पहुंचे भारतीय परिवार की है जिनका पाकिस्तान में बेहद शानदार तरीके से स्वागत हुआ है।

खूूब वायरल हो रहा वीडियो
दिल छू लेने वाला एक वीडियो अब बेहद वायरल हो रहा है। ट्विटर पर अपलोड किया गया यह वीडियो ताहिर खान नाम के एक पाकिस्तानी शख्स के साथ शुरू होता है, जिसने हैदराबाद के एक परिवार को लिफ्ट दी। ताहिर के इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि भारतीय परिवार इस्लामाबाद में एक अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। यह जानकर कि लोग भारत के हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे उनके ऑफिस में आएं और उनके साथ भोजन करें।
|
पाकिस्तान में मिला बहुत प्यार
वीडियो में भारतीय परिवार ने कहा कि बॉर्डर पार करने के समय तो डर लग रहा था लेकिन इधर आने के बाद पाकिस्तान में बहुत प्यार मिला। यहां आकर भारत से कुछ भी अलग नहीं लगा। भारत के हैदराबाद में रहने वाले इस शख्स ने पाकिस्तान की तरक्की के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। उन्होंने क्रिकेट पर भी चर्चा की। पाकिस्तानी मेजबान ताहिर खान ने उन्हें होटल में खाना खिलाया और इस दौरान खूब हंसी-ठिठोली हुई। वीडियो शेयर करते हुए ताहिर ने कैप्शन में लिखा, 'मैं चाहता हूं कि मेरे भारतीय मित्र और फॉलोअर्स इस वीडियो को देखें. एक भारतीय परिवार जो पाकिस्तान में अपनी बेटी के टेनिस मैच के लिए इस्लामाबाद जा रहा है।'
|
विराट कोहली दे दो, विश्व कप ले जाओ
वीडियो में एक जगह दिखाई देता है कि ताहिर खान हंसते हुए कहते हैं कि आप विराट कोहली हमें दे दो, आप ट्रॉफी लेकर जाइए। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। एक और वीडियो में भारतीय बेटियां दिखाई देती हैं। पाकिस्तान आने से पहले क्या सोचते थे और यहां आने के बाद बच्चों क्या सोचते हो? इस सवाल पर एक बच्ची बोलती है, 'पाकिस्तान आने से पहले तो मैं उम्मीद नहीं कर रही थी कि इतना प्यार मिलेगा। पाकिस्तान अच्छा है, खूबसूरत है, इस्लामाबाद अच्छा है।'
|
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी मेजबान हंसते हुए पूछते हैं कि आपके विरुद्ध पाकिस्तानी लड़कियां होंगी... आप क्या चाहती हैं कौन जीते? भारतीय लड़कियां हंसती हुई कहती हैं कि ईश्वर फैसला करेगा। पाकिस्तानी मेजबान आगे बताते हैं, 'जैसे आपके यहां फेमस बिरयानी है तो हमने इसका नाम भी रखा है हैदराबादी बिरयानी, ये आपके हैदराबाद से प्रेरित होकर हम यहां पाकिस्तान में सेल कर रहे हैं। टेस्ट कैसा है? बहुत अच्छा। मुझे अच्छा लगा कि आप लोगों को पसंद आया। इसके बाद हम आपको ट्राई कराएंगे पाकिस्तान का खीर, मीठा कहते हैं ना गुलाब जामुन फिर आपको वहां छोड़ेंगे जहां आप जाना चाहते हैं।' इस वीडियो को ट्विटर पर बार-बार देखा जा रहा है। एक शख्स ने लिखा, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मेरे चाचा को भी 2018 में लाहौर जाने पर ऐसा ही आतिथ्य दिया गया था। दोस्ती हमेशा जारी रहेगी।'