क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter Blue Tick के पैसे को लेकर भारत की 'फर्स्ट' ट्विटर यूजर बोलीं, 16 साल से नहीं दिया, आगे भी नहीं दूंगी

नैना साफ कहती हैं कि पिछले 16 वर्षों में ट्विटर यूज करने के लिए उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया है ऐसे में वह आगे भी इसके लिए कोई भुगतान नहीं करने वाली हैं।

Google Oneindia News

दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें कई बड़े बदलाव किया है। इन बदलावों को लेकर एलन मस्क को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक हंगामा ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए सदस्यता शुल्क हो रही है। कई लोग ट्विटर के वेरिफिकेशन शुल्क सदस्यता को सही ठहरा रहे हैं वहीं कई लोग हैं जो इसे देने से साफ इंकार कर रहे हैं। ऐसे वक्त में ट्विटर की पहली भारती यूजर का जवाब भी सामने आया है।

Image- naina redhu instagram

नैना पेडू ने बनाया पहला ट्विटर एकाउंट

नैना पेडू ने बनाया पहला ट्विटर एकाउंट

फेसबुक की बनने के ठीक 2 साल बाद ट्विटर भी 2006 में मैदान में उतरा था। ये वो दौर था जब भारत में कम ही लोग सोशल मीडिया से जुड़े थे। हालांकि युवाओं के बीच ऑरकुट ठीक-ठाक लोकप्रिय था मगर ट्विटर चिड़ियां से लोग अंजान ही थे। ऐसे वक्त में भारत में सबसे पहले नैना रेडू नाम की महिला ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया था। नैना रेडू ने जब ट्विटर पर अपना एकाउंट बनाया तब तक यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आधिकारिक रूप से लॉन्च भी नहीं हुआ था।

ट्विटर से जुड़ने के लिए मिला था मेल

ट्विटर से जुड़ने के लिए मिला था मेल

दरअसल, नैना को ट्विटर प्लेटफोर्म से जुड़ने के लिए एक ईमेल मिला था। इस समय तक Twitter, TWTTR नाम से जाना जाता था। नैना इसमें शामिल हुईं और ट्वीटर के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही पहली भारतीय ट्विटर यूजर बन गईं। नैना अब तक ट्विटर पर पौने दो लाख से अधिक ट्वीट कर चुकी हैं। नैना अब राजस्थान के जैसलमेर शहर में एक होटल में काम करती हैं। इसके अलावा वह 18 साल से फोटोग्राफी कर रही हैं। इसके साथ-साथ वह एक ब्लॉगर भी हैं।

पता नहीं था ट्विटर इतना पॉपुलर हो जाएगा

पता नहीं था ट्विटर इतना पॉपुलर हो जाएगा

ट्विटर को लेकर नैना कहती हैं कि पहले तो मुझे पता ही नहीं था कि ट्विटर इतना पॉपुलर हो जाएगा। जब मैने ट्विटर पर एकाउंट बनाया तब मैं मुंबई में काम करती थी और इसके बाद करीब डेढ़ साल तक मैने ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया। फिर इसे यूज शुरू करना शुरू किया। नैना कहती हैं कि ट्विटर पहले ऐसा नहीं था। इसमें बहुत बदलाव हुआ है। पहले जब आप कोई काम की बात कर रहे हो तो लोग जवाब देते थे, मदद भी करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ट्विटर बहुत ज्यादा पॉलिटिसाइज हो गया है। कुछ भी बोलो तो आपके ऊपर आ जाते हैं। इसलिए उन्होंने इसका इस्तेमाल करना कम कर दिया है।

नहीं थी पहला ट्विटर भारतीय यूजर होने की जानकारी

नहीं थी पहला ट्विटर भारतीय यूजर होने की जानकारी

दरअसल, नैना को खुद भारत के पहले ट्विटर यूजर होने की बात की जानकारी नहीं थी। नैना को इस बारे में तब पता चला जब अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपने आर्टिकल में पहले 140 ट्विटर यूजर्स की लिस्ट जारी की और उसमें नैना रेडू के नाम का उल्लेख किया। ब्लू टिक के लिए पैसे देने की बात पर नैना कहती हैं कि अभी भारत में ब्लू टिक के लिए कितने पैसे लगेंगे इस बारे में कुछ साफ नहीं है। जब सब कुछ आधिकारिक रूप से सामने आएगा तभी मैं कोई निर्णय ले पाऊंगी। हालांकि, नैना साफ कहती हैं कि पिछले 16 वर्षों में ट्विटर यूज करने के लिए उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया है ऐसे में वह आगे भी इसके लिए कोई भुगतान नहीं करने वाली हैं।

नाइजीरिया के इशारे पर 16 भारतीयों को गिनी नौसेना ने 3 महीने से बनाया बंधक, वीडियो बना लगाई मदद की गुहारनाइजीरिया के इशारे पर 16 भारतीयों को गिनी नौसेना ने 3 महीने से बनाया बंधक, वीडियो बना लगाई मदद की गुहार

Comments
English summary
India's first verified user naina redhu react Twitter's blue tick policy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X