क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में भारतीय अधिकारियों के साथ फिर हुई बदसलूकी, शख्स ने पीछा कर दी गालियां

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारतीय राजनायिकों के साथ हो रही बदसलूकी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले शनिवार को एक बार फिर इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को 'वर्बल नोट' भेजकर भारतीय अधिकारियों के साथ धमकी और बदसलूकी जैसी घटनाओं पर आपती व्यक्त की है। पिछले करीब तीन माह में भारत 12 बार इस प्रकार की शिकायत दर्ज करा चुका है। वहीं, पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जब पाकिस्तान में भारतीय अधिकारियों को परेशान करने की कोशिश की गई है।

एक सप्ताह में दो घटनाएं

एक सप्ताह में दो घटनाएं

पिछले सप्ताह गुरुवार को भारतीय नौसैनिक और उनका परिवार जब रेस्टोरेंट की तरफ जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए दो शख्स ने उनका आक्रमक रूप से पीछा किया था। उसके दो दिन बाद एक भारतीय अधिकारी इस्लामाबाद के ब्लू एरिया में शॉपिंग के लिए जा रहे थे, तभी दो शख्स ने उनका पीछा करते हुए उन्हें गालियां दी। भारतीय उच्चायोग ने इसकी शिकायत पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में करते हुए मामले में जांच की मांग की है।

पाकिस्तान की भी शिकायत

पाकिस्तान की भी शिकायत

इससे पहले पाकिस्तान भी इसी प्रकार की शिकायत कर चुका है। पाकिस्तान सरकार ने एक वीडियो जारी कर दिल्ली में उनके अधिकारियों को परेशान करने का दावा किया था। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद को उनकी सरकार ने इस मामले पर विचार करने के लिए इस्लामाबाद भी बुला दिया था। इसी माह पाकिस्तान ने अपने अधिकारियों के साथ भारत में हुई बदसलूकी की कई शिकायतें दर्ज करवाई है।

भारतीय उच्चायोग के लिए एक सप्ताह की बिजली कटौती

भारतीय उच्चायोग के लिए एक सप्ताह की बिजली कटौती

भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने अधिकारियों को परेशान करने की घटनाओं को लेकर लगातार दावा कर रही है। पाकिस्तान के चासंरी बिल्डिंग में भारतीय उच्चायोग के लिए एक सप्ताह की बिजली कटौती कर दी गई थी। वहीं, पाकिस्तान ने भी शिकायत की थी कि उनके उच्चायोग को गैस की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई है।

Comments
English summary
India Sends yet Another Note Verbale to Pakistan Over Harassment of Diplomats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X