क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन- पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पर भारत की दो टूक, MEA ने कहा- ऐसी गतिविधि 'अवैध और अस्वीकार्य'

भारत ने चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) के अवैध विस्तार को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंदम बागची ने कहा कि ऐसी गतिविधियां स्वाभाविक रूप से अवैध, नाजायज और अस्वीकार्य मानी जाएंगीं।

Google Oneindia News

भारत ने चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) के अवैध विस्तार को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंदम बागची ने कहा कि ऐसी गतिविधियां अवैध, नाजायज और अस्वीकार्य मानी जाएंगीं। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में तीसरे पक्ष को शामिल करने का कोई भी प्रयास स्वाभाविक रूप से अवैध है। भारत ने लगातार चीन और पाकिस्तान को अपने विरोध और चिंताओं से अवगत कराया है। लेकिन सीपीआईसी में भारत की बातों को नरअंदाज किया गया जो कि अनुचित है।

Aravindam Bagchi

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंदम बागजी ने कहा कि चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (China-Pakistan Economic Corridor) को लेकर भारत ने दोनों देशों को अपने विरोध और चिंताओं से लगातार अवगत कराया है। इसके बावजूद CPEC में भारत के संप्रभु क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं जो कि जबरन और अवैध रुप से भारत के क्षेत्र में नाजायज बाहरी कब्जे प्रदर्शित करती हैं।

बागची कहा कि हम क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए ऐसी परियोजनाओं का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को पूरी तरह से अस्वीकार करते हैं। बागची ने कहा कि गतिविधियों में तीसरे पक्ष को शामिल करने का कोई भी प्रयास स्वाभाविक रूप से अवैध, नाजायज और अस्वीकार्य माना जाएगा।

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan जानें कब-कब बोले थे पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan जानें कब-कब बोले थे "मेरी जान को है खतरा"

वहीं पाकिस्तान के वजीराबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली (Imran Kahn Rally) फायरिंग की घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि पाकिस्तान में हुई इस घटना पर भारत की नजर है।

Comments
English summary
India rejects expansion of CPEC by Pakistan with China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X