क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने दिखा दिया वो चीन की आक्रामता के आगे नहीं झुकेगा: निकी हेली

भारतीय अमेरिकी निकी हेली ने कहा कि भारत ने दिखा दिया कि वो चीन की आक्रामता के आगे नहीं झुकेगा।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। पूर्वी लद्वाख में चाइना के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार चाइना को एक के बाद तगड़ा झटका दे रही हैं। मोदी सरकार ने पिछले दिनों चाइना के खिलाफ सख्‍त फैसले लेकर जता दिया हैं कि भारत चीन के आगे नहीं झुकेगा बल्कि उसको मुंह तोड़ जवाब देगा। भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता निकी हेली ने भी प्र‍ितिक्रिया व्‍यक्‍त की। भारतीय अमेरिकी निकी हेली ने कहा कि भारत ने दिखा दिया कि वो चीन की आक्रामता के आगे नहीं झुकेगा।

हेली ने खुशी जाहिर करते हुए कही ये बात

हेली ने खुशी जाहिर करते हुए कही ये बात

हेली ने बुधवार को ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने लिखा कि यह देखकर अच्छा लगा कि भारत ने चीनी कंपनियों के मालिकाना हक वाले 59 लोकप्रिय ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें टिकटॉक जैसे ऐप भी शामिल हैं, जिनके लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है। हेली ने कहा कि भारत ने यह दिखाया है कि वह चीनी रवैये के आगे नहीं झुकेगा।

Recommended Video

India China Face Off LAC: America के इस बयान से चीन को लग जाएगी मिर्ची ! | वनइंडिया हिंदी
भारत सरकार ने इसलिए बंद किए ये ऐप्‍स

भारत सरकार ने इसलिए बंद किए ये ऐप्‍स

बता दें 29 जून को भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें भारत में अत्‍यधिक पॉपुलर टिकटॉक और यूसी ब्राउज़र शामिल हैं। भारतीय यूजर्स के बलबूते चीन इससे मोटी कमाई करता था।भारत ने लद्दाख में वास्तवीक नियत्रंण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने कदम उठाया है। भारत ने इस ऐप्‍स पर प्रतिबंध लगाते हुए बताया कि ये सभी ऐप्‍स देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखते थे और हानिकारक है। चीनी और भारतीय सेना के बीच 15 जुलाई को गलवन घाटी में हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में भारत के 20 जवानों ने बहादुरी का अप्रतिम परिचय देते हुए बलिदान दिया था। चीनी सेना को भी भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।

अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने भारत के फैसले का स्वागत किया

अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने भारत के फैसले का स्वागत किया

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इस संबंध में भारत के फैसले का स्वागत किया था। पोम्पिओ ने कहा कि इससे ‘‘भारत की सम्प्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा और मजबूती देगा। पोंपियो ने विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा कि हम भारत द्वारा 59 चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबंध लगाने का स्वागत करते हैं जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के लिए निगरानी का कार्य करता है। माइक पोम्पियो ने इन एप को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सर्विलांस का एक हिस्सा बताया है। इस मामले पर पोम्पिओ के बयान के कुछ ही घंटों बाद हेली ने ट्वीट किया, कि भारत लगातार यह दर्शा रहा है कि वह चीन की आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा। इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मार्को रुबियो ने भी चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का स्‍वागत किया। मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में सांसद मार्को ने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के भारत के कदम का समर्थन किया और खुशी जताई ।

भारत का साथ खड़ा है अमेरिका, टिकटॉक बैन होने से चाइना को लगा बड़ा झटका

भारत का साथ खड़ा है अमेरिका, टिकटॉक बैन होने से चाइना को लगा बड़ा झटका

बता दें दुनिया में कोरोना महामारी को दुनिया भर में फैलाने वाला चीन चारों ओर से घिर चुका है। कोरोना को लेकर वो पिछले दो महीने से अमेरिका के निशाने पर है और पूर्वी लद्वाख में एलएसी पर भारत के साथ भिड़ा हुआ है। साथी ही साउथ चाइना समुद्र में चीन का जापान से तनाव चल रहा है। एलएसी पर चीन के साथ तनाव को लेकर अमेरिका भारत का साथ दे रहा हैं। गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों को अमेरिका ने श्रद्धांजलि दी और अमेरिका ने कहा कि वो मामले पर नजर बनाए हुआ हैं। बता दें एमआइटी टेकनॉलजी रिव्यू के अनुसार भारत में एक विशाल स्मार्टफोन उपयोगकर्ता आधार और अंग्रेजी बोलने वाली आबादी है, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया बाजार बनाती है। 2019 के अंत में लगभग 191 मिलियन डाउनलोड के साथ भारत टिकटॉक का बहुत बड़ा बाजार बन गया था।

Google Play Store ने भी हटाए भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 59 चीनी ऐप्‍सGoogle Play Store ने भी हटाए भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 59 चीनी ऐप्‍स

Comments
English summary
India has shown that it will not bow down to China's aggression: Nikki Haley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X