क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की सबसे पावरफुल आर्मी में महिलाओं का हो रहा है यौन शोषण, आंकड़े देख टेंशन में आई सरकार

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 02 सितंबरः पेंटागन की एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में अमेरिकी सेना में यौन शोषण के मामलों में रिकॉर्ड 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। सेना में यौन शोषण की हकीकत जानने के लिए एक गोपनीय सर्वेक्षण किया गया था। इन गोपनीय सैन्य सर्वेक्षण में कुल 36,000 सैन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 8.4 प्रतिशत महिलाओं और 1.5 प्रतिशत पुरुषों ने 2021 दौरान अवांछित यौन संपर्क का अनुभव किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 में अमेरिकी सेना में सबसे ज्यादा 26 फीसदी यौन शोषण के मामले दर्ज किए गए। इसके बाद नौसेना में 19 प्रतिशत और वायु सेना और मरीन में 2 प्रतिशत मामले सामने आए।

Image- Demo

Navy SEAL कमांडो की बदनाम ट्रेनिंग की खौफनाक कहानी, जानिए कैसे खून के गरारे कर मर जाते हैं जवानNavy SEAL कमांडो की बदनाम ट्रेनिंग की खौफनाक कहानी, जानिए कैसे खून के गरारे कर मर जाते हैं जवान

4 साल बाद हुआ गुप्त सर्वे

4 साल बाद हुआ गुप्त सर्वे

अमेरिकी रक्षा और सैन्य अधिकारियों के अनुसार, 2018 में ऐसी ही गुप्त सर्वे को अंजाम दिया गया था लेकिन उसकी तुलना में इस बार यौन शोषण से जुड़े 20,000 से अधिक मामलों की वृद्धि हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पीड़ितों की वास्तविक संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है। 2006 से इस तरह का सर्वे किया जा रहा है। 2021 के आंकड़े जो अब आए हैं वो पिछले सभी आंकड़ों से अधिक हैं। इसके मुताबिक 8.4 प्रतिशत महिला कर्मियों ने 2021 में यौन शोषण की बात स्वीकारी है, जो 2006 में विभाग द्वारा आंकड़े ट्रैक करने के बाद से उच्चतम दर है। पुरुषों के लिए यह आंकड़ा 1.5 प्रतिशत था, जो 2006 के बाद से दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

2006 से एकत्र हो रहे आंकड़ें

2006 से एकत्र हो रहे आंकड़ें

पेंटागन 2006 के बाद से इस तरह के आंकड़ें एकत्र कर समस्या को हल करने की कोशिश कर रहा है मगर ये समस्या बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट जारी होने के बाद निदेशक एलिजाबेथ फोस्टर ने कहा कि ये आंकड़े दुखद हैं और बहुत ही चिंताजनक हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग में यौन उत्पीड़न निवारण और प्रतिक्रिया कार्यालय (एसएपीआर) की ओर से गुरुवार को जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर 2021 तक सेना में यौन उत्पीड़न के 8,866 मामले दर्ज किए गए थे। इन यौन हमलों में या तो सेना के सदस्यों या उनके अधीनस्थों को शिकार बनाया गया था।

सबसे अधिक 2021 में आए मामले

सबसे अधिक 2021 में आए मामले

1 अक्टूबर, 2020 से 30 सितंबर, 2021 तक की इन घटनाओं में 8,866 यौन हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 2020 से 2021 तक यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट में 25.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच नौसेना ने रिपोर्ट किए गए यौन हमलों में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वायु सेना और मरीन में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 'रिपोर्ट ऑन सेक्शुअल असॉल्ट इन द मिलिट्री' नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यौन उत्पीड़न की कुछ ही घटनाओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यौन शोषण की संख्या में वृद्धि कुल अस्वस्थ सैन्य वातावरण की ओर इशारा करती है।

रिपोर्ट देख चिंता में अमेरिकी सांसद

रिपोर्ट देख चिंता में अमेरिकी सांसद

रिपोर्ट में इशारा करते इन निराशाजनक निष्कर्षों के बाद कुछ सांसदों ने डीओडी में और बदलाव की मांग की है। हाउस सशस्त्र सेवा सैन्य कर्मियों के उप-पैनल की अध्यक्ष स्पीयर ने परिणामों को परेशान करने वाला कहा और घोषणा की कि वह आने वाले हफ्तों में इसके लिए सुनवाई करेंगी। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर सैन्य कानून के तहत यौन उत्पीड़न को अपराध करार दिया था। आदेश का मतलब है कि यौन शोषण, घरेलू हिंसा और नाबालिगों पर हमले के मामलों की सुनवाई सैन्य अदालतों में की जाएगी और मामलों को अदालत में ले जाने का निर्णय विशेष सैन्य अधिकारियों के बजाय विशेष वकीलों द्वारा किया जाएगा।

हार कर भी कैसे फायदे में रहेंगे ऋषि सुनक, जीते तो होगा भारी नुकसान, प्रचार खत्म अब 5 सितंबर का इंतजारहार कर भी कैसे फायदे में रहेंगे ऋषि सुनक, जीते तो होगा भारी नुकसान, प्रचार खत्म अब 5 सितंबर का इंतजार

Comments
English summary
Incidents of physical assault in the US military increased by 13%, Pentagon revealed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X