क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान सेना ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए कुछ नहीं किया, 'Banana Republic' के बाद इमरान का PAK आर्मी पर 'वार'

शाहबाज गिल की गिरफ्तारी के बाद से इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार और पाकिस्तान सेना पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने पाक आर्मी को चेतावनी देते हुए कहा कि, उनके पास जब भी समय मिलता है अपनी नीतियों की समीक्षा करें।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद , 19 अगस्त : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वैसे सियासी मंचों से शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करते हैं या फिर भारत की नीतियों की तारीफ करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीधे-सीधे देश की सेना को लताड़ लगाई है। इसको लेकर वे फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए है। इमरान खान ने पाकिस्तान सेना की आलोचना करते हुए कहा कि, इतिहास उन्हें देश के लिए किए गए कार्यों के लिए दोषी ठहराएगा।

इतिहास पाक सेना को दोषी ठहराएगा

इतिहास पाक सेना को दोषी ठहराएगा

पीटीआई चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि, सेना को इतिहास में देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं करने को लेकर जिम्मेदार ठहराएगी। इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने कहा कि, सेना को तटस्थ रहने की नीति पर फिर से विचार करना चाहिए और देश की खराब होती आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उपाय खोजने चाहिए।

इमरान ने सेना के लिए 'तटस्थ' शब्द का प्रयोग किया

इमरान ने सेना के लिए 'तटस्थ' शब्द का प्रयोग किया

इमरान खान ने कहा, "मैं आज उन तटस्थ (Neutral) लोगों से पूछना चाहता हूं, क्या आपको पता है कि देश कहां जा रहा है? देश और अर्थव्यवस्था प्रगति कैसे कर सकते हैं जब आपको यह भी पता न हो कि अगले दो तीन महीने में क्या होगा।" इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान (Imran Khan) ने सेना के लिए "तटस्थ" शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि सेना को तटस्थ रहने की अपनी नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए और देश की खराब होती आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाना चाहिए।

जब तक समय बचा है, नीतियों की समीक्षा करे पाक सेना

जब तक समय बचा है, नीतियों की समीक्षा करे पाक सेना

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने सेना को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि, जब तक समय बचा है, तब तक वह अपनी नीतियों की समीक्षा करें। स्थानीय मीडिया के अनुसार इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी से कहा कि, देश में 22 करोड़ लोग हैं, जिसमें से 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं की आबादी है और उन्हें नौकरियों की सख्त जरूरत है। इसलिए आप (पाक आर्मी) अपनी नीतियो की समीक्षा करना शुरू कर दें।

पाक सेना से काफी नाराज हैं इमरान खान

पाक सेना से काफी नाराज हैं इमरान खान

पीटीआई अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि, उन्हें अयोग्य ठहराने और उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि, इमरान खान का यह बयान शाहबाज गिल की गिरफ्तारी पर उत्पन्न विवाद के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान बहुत तेजी से 'बनाना रिपब्लिक' बनने की राह पर है।

शाहबाज की गिरफ्तारी पर बोले इमरान

शाहबाज की गिरफ्तारी पर बोले इमरान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता शाहबाज गिल की गिरफ्तारी पर उत्पन्न विवाद के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान काफी तिलमिला गए हैं। उन्होंने शाहबाज गिल की गिरफ्तारी पर कहा कि, पाकिस्तान बहुत तेजी से बनाना रिपब्लिक की तरफ बढ़ रहा है। पीटीआई प्रमुख का दावा है कि यह उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बनाने की साजिश है।

पीटीआई नेता को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था

पीटीआई नेता को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था

पीटीआई नेता शाहबाज गिल को 9 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने टेलीविजन पर पाकिस्तानी सेना के खिलाीफ विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे देश के मीडिया प्राधिकरण ने अत्यधिक घृणत और देशद्रोही माना था। शहबाज सरकार की आलोचना करने वाले शहबाज गिल को मंच देने वाले एआरवाई चैनल का प्रसारण भी रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें : IS 'बीटल्स' आतंकी सेल का एल शफी एलशेख दोषी करार, सिर काटकर बनाते थे वीडियो! कोर्ट सुनाएगा अहम फैसलाये भी पढ़ें : IS 'बीटल्स' आतंकी सेल का एल शफी एलशेख दोषी करार, सिर काटकर बनाते थे वीडियो! कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला

Comments
English summary
Khan’s latest remarks come a day after he said Pakistan is "descending into a Banana Republic" amid the arrest of Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) leader Shahbaz Gill on charges of sedition. He also termed Gill’s arrest as a conspiracy to target him, and all the leaders in his party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X