क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Volcano: स्पेन में कैसे घरों में घुस रहा है ज्वालामुखी का लावा, रोंगटे खड़े कर रहे हैं ये Viral Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितंबर: ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उससे निकला लावा रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाए तो मंजर कितना भयावह हो सकता है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन, स्पेन के कैनरी आइलैंड के लोग इस समय इसी प्राकृतिक तबाही का सामना करने को मजबूर हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ गया है। हालात इतने भयावह हैं कि जो लोग प्रकृति की इस घटना को देखना चाहते हैं, उन्हें सख्त हिदायत देकर वापस किया जा रहा है। धधकते हुए लावा की धारा इतनी तेजी से बढ़ रही है कि उसके सामने जो कुछ भी पड़ रहा है, सबकुछ का सर्वनाश होता चला जा रहा है।

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लावा का सैलाब

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लावा का सैलाब

स्पेन के ला पाल्मा स्थित कैनरी आइलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद चारों तरफ भयानक तबाही मची हुई है। वहां हजारों स्थानीय लोगों से लेकर काफी संख्या में सैलानियों को भी प्रभावित इलाकों से निकलना पड़ रहा है। इस द्वीप पर 50 साल में ऐसा पहला ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, जिसने इंटरनेट पर भी तस्वीरों और वायरल वीडियों के जरिए हड़कंप मचा रखा है। शुरू में तो ड्रोन से बनाया गया धधकते लावों का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उसके बाद तरह-तरह के विचलित कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होनी शुरू हो गई हैं।

Recommended Video

Volcano: स्पेन में कैसे घरों में घुस रहा है ज्वालामुखी का लावा
लोगों के घरों का सर्वनाश कर रहा है लावा

लोगों के घरों का सर्वनाश कर रहा है लावा

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पिघला हुआ लावा लोगों के घरों में, उनके आंगन में, अंगूरों के बाग में घुसकर सबकुछ खाक करता जा रहा है। बता दें कि हफ्तेभर की भूकंपीय गतिविधि के बाद कैनरी द्वीपसमूह के उत्तर-पश्चिमी द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। सरकारी ब्रोडास्टर टीवीई को एल पासो के मेयर सरगियो रोडरिग्ज ने बताया कि जब अधिकारी लोगों को सुरक्षित निकालने और अग्निशमन में व्यस्त थे और लोगों को इस प्राकृतिक घटना को देखने के लिए वापस लौटने के लिए चेतावनी दे रहे थे, कुम्ब्रे विएजो ज्वालामुखी की ढलान में एक और दरार से लावा की नई धारा बहनी शुरू हो गई।

करीब 6,000 लोग घर छोड़कर भागे

करीब 6,000 लोग घर छोड़कर भागे

हालांकि, इस प्राकृतिक त्रासदी में किसी के जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लावा ने जिस तरह से कहर मचाया है, उसने सरकार और प्रशासन को चिंतित कर दिया है। वीडियो में जो मंजर दिख रहा है, उसमें लावा किसी दैत्य की तरह लोगों के घरों को निगलता जा रहा है, जलाशयों और स्विमिंग पूल में देखते ही देखते उबाल ला रहा है और धुएं के गुबार से लगता है कि कोई सर्वनाश वाली फिल्म की सीन चल रही हो। टीवीई के मुताबिक इस द्वीप के 80,000 निवासियों में से करीब 6,000 को मजबूरन अपना घर छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ गया है।

प्राकृतिक आपदा का वीडियो हो रहा है वायरल

लावा का प्रवाह शुरू में सोमवार शाम को तट पर पहुंचने की संभावना थी, लेकिन पिछले कुछ घंटों में इसकी गति में गिरावट आ गई है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ज्वालामुखी का लावा घरों, बागों और जलाशयों को अपने में समेटता हुआ आगे की ओर बढ़ता जा रहा है। एजेंसिया कैनरिया दे नोटिसियास वाई ऑडियोवीजुअल्स ट्विटर हैंडल को खबर लिखे जाने तक 12 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। लेकिन, यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसे भी पढ़ें- जानिए तीन किलर व्हेल के गर्भवती होने पर क्यों खुश हैं वैज्ञानिकइसे भी पढ़ें- जानिए तीन किलर व्हेल के गर्भवती होने पर क्यों खुश हैं वैज्ञानिक

हर जगह दिख रहा है भयानक मंजर

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के ट्विटर हैंडल पर ज्वालामुखी की भयानकता और लोगों की चिंताएं जाहिर हो रही हैं। इस वीडियो को भी खबर लिखने तक 76 हजार से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। (तस्वीरें सौजन्य एजेंसिया कैनरिया दे नोटिसियास वाई ऑडियोवीजुअल्स, जोआक्विम कैंपा और रॉयटर के ट्विटर वीडियो ग्रैब से)

Comments
English summary
Lava erupted after a volcanic eruption in Spain's Canary Islands is pouring into residential areas, forcing thousands of people to flee their homes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X