क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखिए दुनिया के ताकतवर नेता और उनके ऑफिस

Google Oneindia News

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेता और उनसे जुड़ी हर बात लोग जानने को बेकरार रहते हैं। वह क्‍या करते हैं और कैसे दुनिया के बाकी नेताओं के साथ बातचीत करते हैं, सबकुछ आज लोगों के बीच जिज्ञासा का विषय बना रहता है।

अमे‍रिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन और जर्मन चासंलर एंजेला मार्केल आजकल हर समय सुर्खियों में रहते हैं। इन्‍हें पिछले दिनों दुनिया के ताकतवर नेताओं की लिस्‍ट में शुमार किया गया है।

ऐसे में हमने सोचा कि क्‍यों न आपको इनके उस एक पहलू से रूबरू करवाया जाए जिसके बारे में आपने कम सुना होगा या फिर आप हमेशा जानने को बेकरार रहते होंगे। डालिए एक नजर इन नेताओं पर और देखिए ये नेता ऑफिस में कैसे दिखते हैं।

बराक ओबामा

बराक ओबामा

व्‍हाइट हाउस में मौजूद ओवल रूम अमेरिकी राष्‍ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय होता है। वर्तमान राष्‍ट्रपति ओबामा यहां पर सुबह 8 बजे पहुंच जाते हैं और फिर वह शाम 6 बजे तक काम करते हैं। इस ऑफिस में अंतरिक्ष में एस्‍ट्रोनॉट्स के साथ कांटेक्‍ट करने तक की सुविधा मौजूद है।

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिस रायसीना हिल्‍स के साउथ ब्‍लॉक में स्थित है। कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्‍या सात रेसकोर्स रोड जो कि भारत के पीएम का आधिकारिक निवास है, वही उनका आफिस भी है? तो जवाब है नहीं।

ब्‍लादीमिर पुतिन

ब्‍लादीमिर पुतिन

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन का ऑफिस राजधानी मॉस्‍को में हैं। मॉस्‍को स्थित क्रै‍मलिन न सिर्फ रूस के राष्‍ट्रपति का आधिकारिक निवास है बल्कि उनका ऑफिस भी है। क्रै‍मलिन का महत्‍व आज व्‍हाइट हाउस के बराबर ही है।

एंजेला मार्केल

एंजेला मार्केल

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के ऑफिस को पैलेस स्‍कमबर्ग कहते हैं और यही उनका आधिक‍ारिक निवास भी है। जर्मनी के सबसे बड़े शहर बॉन में स्थित स्‍कमबर्ग का निर्माण 18वीं सदी में हुआ था।

डेविड कैमरुन

डेविड कैमरुन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन का आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट के तीसरी मंजिल पर है और उनका ऑफिस भी यहीं हैं। इस बिल्डिंग का निर्माण आज से 331 वर्ष पूर्व वर्ष 1684 में हुआ था।

फ्रैंकोइस होलांद

फ्रैंकोइस होलांद

फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रैंकोइस होलांद का आधिकारिक निवास इस समय राजधानी पेरिस में स्थित एल्‍सी पैलेस है। 18वीं सदी के इस महल का गोल्‍डन रूम किसी भी फ्रेंच प्रेसीडेंट का ऑफिस होता है।

शी जिनपिंग

शी जिनपिंग

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने जब दो जनवरी 2014 को देश की जनता को न्‍यू ईयर की बधाई दी थी तो झोंनहाई स्थित उनके आफिस की खूब चर्चा हुई थी। यह पहली बार था जब चीन के राष्‍ट्रपति के आफिस को दुनिया में लोगों ने देखा था।

किम जोंग उन

किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भले ही लोगों पर हेयरस्‍टाइल और दूसरी बातों को लेकर बैन लगाते रहें, लेकिन वह अपने ऑफिस की फोटोग्राफ जारी करने में नहीं हिचकते हैं।

English summary
Now many people know about the fact that most of the leaders spend at least 10 to 18 hours in their offices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X