क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले खाई साथ जीने मरने की कसमें, 34 करोड़ रुपये मिलते ही बॉयफ्रेंड को कह दिया... बॉय,बॉय

एक कपल ने 34 करोड़ रुपये का इनाम जीता। उन्होंने पैसे मिलने से पहले एक साथ रहने और एक अच्छा सा व्यवसाय शुरू करने का वादा किया था। लेकिन इनाम जीतने के बाद प्रेमिका का मन बदल गया।

Google Oneindia News

लंदन, 26 अगस्त : ब्रिटेन में एक कपल ने इनाम में 34 करोड़ रुपये जीत लिए। दोनों का खुशी का ठिकाना नहीं था। पहले तो दोनों ने फैसला किया था कि, अगर उन्हें इनाम मिलता है तो वे एक नया व्यापार शुरू करेंगे। दोनों खुशी-खुशी इसके लिए राजी हो गए। लेकिन कहते हैं न कि, पैसा इंसान को हैवान और लालची भी बना देता है। ऐसा ही कुछ प्रेमी जोड़े के साथ भी हुआ। जब पैसा मिला तो एक का मन बईमान हो गया और फिर दोनों अलग हो गए। चलिए जानते हैं पूरी कहानी।

34 करोड़ रकम देखते ही प्रेमी को छोड़ दिया

34 करोड़ रकम देखते ही प्रेमी को छोड़ दिया

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर इनाम में 34 करोड़ रुपये जीत लिए। पैसा मिलने के बाद गर्लफ्रेंड का मन बदल गया और उसने अपने बॉयफ्रेंड को धोखा दे दिया । प्रेमी का नाम किर्क स्टीवंस (39 साल) है जो अपनी प्रेमिका लौरा हॉयल से बेइंतहां मोहब्बत करता था। लेकिन दौलत ने उसके दिल के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। दोनों ने सोचा था कि, पैसा मिलेगा तो साथ में बिजनेस करेंगे। दोनों राजी भी हो गए थे। लेकिन जब पैसा मिला तो प्रेमिका लौरा हॉयल (40 साल) ने किर्क को धोखा दे दिया।

बॉयफ्रेंड ने कहा सारा पैसा हड़प ली

बॉयफ्रेंड ने कहा सारा पैसा हड़प ली

बॉयफ्रेंड किर्क का कहना है कि, उसकी प्रेमिका लौरा हॉयल ने उसे पैसों के लिए धोखा दे दिया। प्रेमी का आरोप है कि, उसकी प्रेमिका ने इनाम की सारी राशि हड़प ली है और अब वह उससे अलग रहती है। खबर के मुताबिक, किर्क और लौरा दोनों ब्रिटेन के नॉटिंघम (Nottingham) में रहते थे। उन्होंने पिछले साल नेशनल लॉटरी में 34 करोड़ की रकम जीते थे। जानकारी के मुताबिक, सेट फॉर लाइफ ड्रॉ के तहत उन्हें 30 साल तक 9 लाख रुपये हर महीने मिलने वाले थे। दोनों खुश तो थे लेकिन, लौरा के दिमाग में किर्क को धोखा देने का प्लान चल रहा था। इसलिए जैसे ही रकम हाथ लगी, उसने अपने बॉयफ्रेंड को धोखा दे दिया और 34 करोड़ का इनाम धोखे से लेकर उससे अलग हो गई।

गर्लफ्रेंड के अकाउंट में आया था पैसा

गर्लफ्रेंड के अकाउंट में आया था पैसा

जानकारी के मुताबिक, जिस बैंक अकाउंट में पैसा आया था वह लौरा का ही था, इसलिए उसे किर्क को धोखा देने में काफी आसानी हो गई। वह कुछ दिन साथ रहकर उससे अलग हो गई। किर्क अब पछता रहा है। किर्क का कहना है कि, जिस घर में वे रहते थे, वहां लौरा को एक भी पैसा खर्च नहीं होता था। सारा घर किराया का खर्च वही देते थे। फिर उन लोगों ने लॉटरी में पैसा लगाने लगे। वे हर हफ्ते लॉटरी मं 2,359 रुपये लगाते थे। उन लोगों में तय हुआ था कि, जब भी इनाम हाथ लगेगा, दोनों इनाम को आधा-आधा बांट लेंगे और पैसे मिलने के बाद जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। लेकिन जब पैसा मिला तो लौरा ने किर्क को धोखा दे दिया और उसे छोड़कर चली गई।

बड़ा अफसोस है बॉयफ्रेंड को...पैसा चला गया और गर्लफ्रेंड भी...

बड़ा अफसोस है बॉयफ्रेंड को...पैसा चला गया और गर्लफ्रेंड भी...

किर्क स्टीवंस ने बताया कि, काफी दिन बाद एक दोस्त की शादी में उसकी धोखेबाज गर्लफ्रेंड लौरा से मुलाकात हुई थी। उसने लौरा से फिर से सबकुछ सही करने की बात की थी, लेकिन लौरा नहीं मानी और पैसों का बंटवारा करने से साफ इनकार कर दिया। किर्क ने कहा कि, जब इनाम का रकम मिला था तो वे लौरा से शादी नहीं किए थे और टिकट उनकी गर्लफ्रेंड के ही नाम पर खरीदा गया था। इसलिए कानून के मुताबिक, धन लौरा का ही हुआ। किर्क को आज भी इस बात का मलाल होगा कि उसने एक ऐसी धोखेबाज गर्लफ्रेंड के साथ जीवन गुजराने का फैसला किया था, जो पैसा देखते ही बदल गई।

(Photo Credit: Facebook & Social Media)

ये भी पढ़ें : Twitter को लेकर जैक डोर्सी को है बड़ा अफसोस, खुलासे से मच गया तहलकाये भी पढ़ें : Twitter को लेकर जैक डोर्सी को है बड़ा अफसोस, खुलासे से मच गया तहलका

Comments
English summary
A couple won Rs 34 crore in prize. They had promised to live together and start a business before getting the money. But after winning the prize, the girlfriend’s mind changed. The boyfriend has accused her of cheating, saying that she grabbed the entire reward amount and separated from him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X