क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीचर की लापरवाही से पार्क में छूट गई 3 साल की बच्‍ची, बर्फ से जम गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रूस में मास्को में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन साल की बच्ची की मौत टीचर और स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते हो गई। मास्को के किंडरगार्डन 2120 में पढ़ने वाली 3 साल की ज़खरा रजायेवा का शव पार्क में बर्फ में दबा मिला। प्ले टाइम के बाद टीचर उसे क्लास में लेना भूल गई। बच्ची दो घंटे तक पार्क में खड़ी रही। किसी को याद नहीं रहा कि छोटी सी बच्ची पार्क में छूट गई है। लंच ब्रेक में जब याद आया तो टीचर दौड़ पड़ी,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्ची बर्फ पर लेटी हुई थी और उसकी सांसें थम चुकी थी।

टीचर की लापरवाही से गई जान

टीचर की लापरवाही से गई जान

तीन साल की जाखरा मास्को के किंडरगार्डन नंबर 2120 में पढ़ती थी। स्कूल में प्ले टाइम के दौरान टीचर सभी बच्चों को पार्क लेकर गई। वॉक के बाद टीचर उसे अंदर लेना भूल गई। उसे दो घंटे बाद याद आया कि वो बच्ची को बाहर ही भूल गई है। जब तब वो वहां पहुंचती बच्ची की मौत हो चुकी थी।

-5 डिग्री सेल्सियस तापमान

-5 डिग्री सेल्सियस तापमान

आपको बता दें कि मास्को का तापमान -5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस घटना के बाद स्कूल टीचर और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। वहीं स्कूल अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। वो ये मानने तो भी तैयार नहीं है कि बच्ची को अकेले बाहर छोड़ा गया था।

सदमे में माता-पिता

सदमे में माता-पिता

बच्ची की मौत के बाद उसके माता-पिता सदमे में है। वो न किसी से बात कर रहे हैं और न ही बच्ची के जाने के बाद स्कूल या टीचर के खिलाफ कुछ बोल रहे हैं। परिवार के करीबी मित्र ने मीडिया को बताया कि स्कूल अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और बच्ची के माता-पिता सदमे में चले गए है। उन्होंने स्कूल के खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में क्या हुआ ये उन्हें नहीं मालूम, लेकिन बच्ची की मौत कैसे हुई ये जानना बेहद जरूरी है और इसलिए हम जांच की बात कर रहे हैं।

Comments
English summary
A three-year-old girl froze to death at a nursery school today after her teacher forgot to bring her inside after playtime, it has been reported.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X