क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार मालवाहक ड्रोन ने शहर में भरी उड़ान

Google Oneindia News

बर्लिन, 13 अक्टूबर। जर्मन कंपनी वोलोकॉप्टर ने पहली बार खुद बनाया एक विशाल ड्रोन उड़ाकर देखा. हैम्बर्ग में मंगलवार को यह परीक्षण हुआ. टेस्ट फ्लाइट लगभग तीन मिनट तक चली. परीक्षण शहर के उत्तरी इलाके में हार्बर के पास हुआ, जहां अंतरराष्ट्रीय परिवहन कांग्रेस चल रही है.

Provided by Deutsche Welle

वोलोकॉप्टर का मकसद ऐसे विशालकाय ड्रोन के जरिए सामान लाने ले जाने की एक चेन स्थापित करना है. इसके लिए वह डीबी शेनकर कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है. डीबी शेनकर जर्मनी में ट्रेन भी चलाने वाली कंपनी की सहभागी है. पिछले साल दोनों कंपनियां ऐसे मालवाहक ड्रोन बनाने के लिए साथ आई थीं.

परीक्षण के लिए ड्रोन में एक लोडिंग बक्सा लगाया गया था ताकि सही सही पता चल सके कि भार लाने ले जाने में ड्रोन कैसा काम करता है.

माल ढुलाई में क्रांति

वोलोकॉप्टर के सीईओ फ्लोरियान रॉयटर इस परीक्षण को उड़ने वाले वाहनों की दौड़ में सबसे आगे खड़ा करने के मौके के तौर पर देखते हैं. उन्होंने कहा, "हम दुनिया की एकमात्र ऐसी कंपनी हैं जो यात्रियों और माल वाहन के लिए साधन बनाती है और उनका सार्वजनिक प्रदर्शन करती है."

Provided by Deutsche Welle

रॉयटर ने कहा कि यह कार्गो ड्रोन माल लाने-ले जाने की प्रक्रिया को और तेज, सक्षम और पर्यावरण के लिए सुरक्षित बनाएगा.

इस ड्रोन को वोलोड्रोन नाम दिया गया है. इसमें 18 पंखे लगे हैं. बैट्री से चलने वाला यह एक मानवरहित विमान है जो 40 किलोमीटर तक उड़ सकता है. इसका वजन 200 किलोग्राम है. ड्रोन का कुल व्यास 9.15 मीटर है और ऊंचाई 2.15 मीटर. यह ड्रोन 600 किलोग्राम तक वजन ढो सकता है.

तस्वीरेंः कोरोना संकट और मशीन का साथ

वोलोकॉप्टर का कहना है कि इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है. कंपनी ने बताया, "इसमें एक अटैचमेंट सिस्टम लगा है, जिससे वोलोड्रोन अलग-अलग तरह के बक्से, द्रव या मशीनें आदि ढो सकता है."

भविष्य की ओर रुख

कंपनी को उम्मीद है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल दूर-दराज इलाकों में भारी-भरकम सामान पहुंचाने से लेकर निर्माण स्थलों पर माल ढुलाई आदि तक विविध रूप से होगा. कंपनी ने कहा, "जहां भी सड़क परिवहन की सीमा खत्म हो जाती है, वोलोड्रोन वहां से एक नया आयाम दे सकता है."

Provided by Deutsche Welle

जर्मन सरकार के नजरिए से ऐसी उड़ने वाली मशीनों में बहुत तरह से इस्तेमाल की संभावनाएं हैं. जर्मन सरकार ने कुछ ही साल में ड्रोन को रोजमर्रा के परिवहन का साधन बनाने का लक्ष्य रखा है.

अनमैन्ड एरियल व्हीकल एसोसिएशन द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक 2025 तक जर्मनी में व्यवसायिक रूप से चलाए जा रहे ड्रोन तीन गुना बढ़कर एक लाख 32 हजार हो जाएंगे.

वीके/एए (डीपीए)

Source: DW

Comments
English summary
germanys volocopter flies heavy duty drone in public for first time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X