क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएन में भारत ने पाकिस्‍तान को दिखाया आइना, कहा एक असफल देश सिर्फ हाफिज सईद जैसे आतंकियों का समर्थन कर सकता है

भारत ने एक बार फिर यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्‍तान की पोल खोली है। भारत ने स्विट्जरलैंड के जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस ह्ययूमन राइट्स काउंसिल (यूएनएचआरसी) में पाकिस्‍तान को एक असफल देश बताते हुए इसे जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने का दोषी ठहराया है।

Google Oneindia News

जेनेवा। भारत ने एक बार फिर यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्‍तान की पोल खोली है। भारत ने स्विट्जरलैंड के जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस ह्ययूमन राइट्स काउंसिल (यूएनएचआरसी) में पाकिस्‍तान को एक असफल देश बताते हुए इसे जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने का दोषी ठहराया है। इसके साथ ही भारत ने कहा है कि पाकिस्‍तान खुलेआम हाफिज सईद जैसे आतंकियों का समर्थन कर रहा है जिसे यूएन ने भी आतंकी घोषित किया है।

hafiz-saeed-india-un-pakistan.jpg

पाकिस्‍तान में मिल रही है आर्थिक मदद
जेनेवा में जारी यूएनएचआरसी के 37वें सेशन में भारत के स्‍थायी मिशन में सेकेंड सेक्रेटरी मिनी देवी कुमाम ने पाकिस्‍तान को एक असफल देश करार दिया। कुमाम ने कहा कि पाकिस्‍तान यूएनएचआरसी के रेजोल्‍यूशन 1267 का उल्‍लंघन कर रहा है क्‍योंकि यहां पर यूएन की ओर से आतंकी घोषित हाफिज सईद खुलेआम घूम रहा है। वह पाकिस्‍तान की सीमाओं में रहकर और पाक के समर्थन से अपनी साजिशों को अंजाम देने में लगा हुआ है। कुमाम ने कहा कि भारत अभी तक पाकिस्‍तान की सरकार की ओर से मुंबई में साल 2008, 2016 में पठानकोट और सितंबर में में हुए उरी आतंकी हमलों में शामिल आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। यूएन की ओर से जिन्‍हें आतंकी घोषित किया गया पह पाकिस्‍तान में रहकर अपने फंड इकट्ठा कर रहे है। भारत ने कहा कि पाकिस्‍तान में तो आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पाक, भारत को मानवाधिकार पर भाषण देता है। कुमाम ने कहा कि दुनिया को एक ऐसे देश से मानवाधिकार पर भाषण की जरूरत नहीं है जिसके खुद के हालात इसे असफल देश बताने के लिए काफी हों।

इससे पहले कहा स्‍पेशल टेररिस्‍ट जोन
इससे पहले भारत ने पाकिस्‍तान को गुरुवार को यूएनएचआरसी में ही 'स्‍पेशल टेररिस्‍ट जोन' कहा है। भारत ने इस टाइटल के साथ ही एक बार फिर दुनिया को पाकिस्‍तान की हकीकत बताने की कोशिश की है। भारत ने 'स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन' की तर्ज पर पाकिस्‍तान को 'स्‍पेशल टेररिस्‍ट जोन' का टाइटल दिया है। स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन देश के अंदर वह हिस्‍सा होता है जहां पर बिजनेस के लिए कई तरह के सहूलियतें होती हैं और ये सहूलियतें देश के बाकी हिस्‍सों से ज्‍यादा इस हिस्‍से में होती है। स्‍पेशल टेररिस्‍ट जोन का प्रयोग भारत ने पाकिस्‍तान में मौजूद सुरक्षित आतंकी पनाहगाहों के लिए और आतंकवादियों को यहां मिलते समर्थन की वजह से किया है। यूएनएचआरसी में भारत के स्‍थायी मिशन में सेकेंड सेक्रेटरी मिनी देवी कुमाम ने कहा, 'हम परिषद से अपील करते हैं कि वह पाकिस्‍तान की तरफ से सीमा पर हो रही घुसपैठ पर ध्‍यान दे, यहां मौजूद स्‍पेशल टेररिस्‍ट जोन, आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों को खत्‍म करने के लिए सही कदम उठाए। साथ ही टेरर फाइनेंसिग को भी रोके।'

यह भी पढ़ें-भारत ने पाकिस्‍तान को दिया नया नाम 'Special Terrorist Zone,' जानिए इसका मतलबयह भी पढ़ें-भारत ने पाकिस्‍तान को दिया नया नाम 'Special Terrorist Zone,' जानिए इसका मतलब

Comments
English summary
Failed state' Pakistan openly supporting cross-border terrorism, Hafiz Saeed India tells at UN.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X