क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'प्लीज मेरा परफ्यूम खरीद लो, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं...', अब ये है एलन मस्क का नया प्लान

'प्लीज मेरा परफ्यूम खरीद लो, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं...', अब ये है एलन मस्क का नया प्लान

Google Oneindia News

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इन दिनों अक्सर अपने बेबाक ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कई बार एलन मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर मुश्किल में भी घिर जाते हैं। अब एलन मस्क ने अपने ट्विटर बॉयो को बदलकर 'परफ्यूम सेल्समैन' (perfume salesman) लिखा है, जिससे वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। असल में एलन मस्क ने अपना खुद का परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है, इसलिए उन्होंने अपने ट्विटर बॉयो में 'परफ्यूम सेल्समैन' लिखा है। एलन मस्‍क ने परफ्यूम ब्रैंड का नाम ''Burnt Hair'' है। दो दिनों के भीतर 20,000 से ज्यादा बोतलें इस परफ्यूम की बिक चुकी हैं। इस ब्रैंड के प्रमोशन के लिए एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं।

'परफ्यूम खरीद लो, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं...'

'परफ्यूम खरीद लो, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं...'

कुछ महीनों पहले ये खबर आई थी कि एलन मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदने का प्रपोजल दिया था। एलन मस्क और ट्विटर के बीच 44 अरब डॉलर की डील हुई थी। हालांकि वो डील कैंसिल हो गई थी। अब इसी डील पर चुटकी लेते हुए एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्लीज, मेरा परफ्यूम खरीद लो, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं।'' एलन मस्क का ये ट्वीट वायरल हो गया है। इस एक ट्वीट के जरिए एलन मस्क ने अपना ब्रैंड प्रमोट किया है और उस डील पर चुटकी भी ली है।

जानिए एलन मस्क के परफ्यूम ब्रांड के बारे में?

जानिए एलन मस्क के परफ्यूम ब्रांड के बारे में?

एलन मस्क ने जिस परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च किया है, उसका नाम Burnt Hair है। एलन मस्क ने बताया है कि अब तक इसकी 20 हजार बोतले बिक चुकी हैं। Burnt Hair परफ्यूम की वेबसाइट के मुताबिक एक बोतल की कीमत 100 डॉलर है। यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत 8,400 रुपये हुई। इसकी डिलिवरी 2023 की पहली तिमाही से शुरू होगी।

Dogecoin के जरिए भी खरीद सकते हैं परफ्यूम

Dogecoin के जरिए भी खरीद सकते हैं परफ्यूम

एलन मस्क ने यह भी जानकारी दी है कि इस परफ्यूम को Dogecoin के जरिए भी खरीदा जा सकता है। एलन मस्क ने यह परफ्यूम अपनी टनलिंग फर्म Boring Company के जरिए मार्केट में लॉन्च की है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी की वैल्‍यू 5.7 बिलियन डॉलर है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी।

'मैं ट्विटर पर मूर्ख की भूमिका निभाता हूं...'

'मैं ट्विटर पर मूर्ख की भूमिका निभाता हूं...'

फायनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्‍यू में एलन मस्क ने कहा था,'' मैं ट्विटर पर मूर्ख की भूमिका निभाता हूं और हमेशा खुद को नई परेशानी में डाल लेता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि ट्विटर निश्चित रूप से आपके दर्द के स्तर को बढ़ाने काम करता है। मुझे कई बार ऐसा लगता है कि मुझे मसोचिस्ट होना चाहिए।''

 ट्विटर-मस्क ट्रायल पर 28 अक्टूबर तक कोर्ट ने लगाई रोक

ट्विटर-मस्क ट्रायल पर 28 अक्टूबर तक कोर्ट ने लगाई रोक

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर फिर से दिया था। इधर ट्विटर-एलन मस्क मामले में एक अमेरिकी कोर्ट ने मुकदमे पर रोक लगा दी है। कोर्ट द्वारा ये रोक 28 अक्टूबर 2022 तक लगाई गई है। अमेरिका में डेलावेयर चांसरी कोर्ट के जज कैथलीन मैककॉर्मिक ने कहा कि अगली प्रोसेसिंग 28 अक्टूबर, 2022 को शाम 5 बजे तक रोकी गई है ताकि दोनों पार्टियों को आपस में बात कर माला सुलझाने का समय मिल सके।

Comments
English summary
Tesla CEO Elon Musk says Please buy my perfume, so I can buy Twitter after launched Burnt Hair perfume
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X