क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने ट्विटर डील को 'सड़ा हुआ सौदा' बताया, एलन मस्क ने कहा, घर जाकर आराम करें!

ट्रंप ने ट्विटर डील को रद्द करने को लेकर मस्क पर तंज कसा। उन्होंने कहा मस्क ने पहले तो ट्विटर के साथ डील की, लेकिन अब इसे 'सड़ा हुआ' कहते हुए खरीदने से मना कर दिया।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 12 जुलाई : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप (Donald Trump targets Elon Musk) ने टेस्ला प्रमुख के ट्विटर डील को सड़ा हुआ सौदा बताया था, इस पर एलन मस्क ने भड़कते हुए पूर्व राष्ट्रपति को करारा जवाब दिया है। टेस्ला प्रमुख ने ट्रंप के वार पर पलटवार करते हुए कहा, 'ट्रंप को अपनी टोपी लटकाकर सूर्यास्त में जाने का समय है (it is time for former US President Donald Trump to "hang up his hat and sail into the sunset")।' उनके कहने का तात्पर्य था कि, ट्रंप के दिन अब लद चुके हैं, उन्हें आराम करना चाहिए।

ट्र्ंप को मिला करारा जवाब

ट्र्ंप को मिला करारा जवाब

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर डील को लेकर टेस्ला सीईओ एलन मस्क पर निशाना साधा। उन्होंने सौदे को सड़ा हुआ बताया दिया। इस पर एलन मस्क भी चुप नहीं रहे। उन्होंने भी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी ही भाषा में जवाब दे दिया।

क्या कहा था ट्रंप ने

क्या कहा था ट्रंप ने

बता दें कि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) ने शनिवार को अलास्का में एक रैली में अरबपति और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) के लिए कठोर शब्द कहे थे। उन्होंने टेस्ला प्रमुख पर असंगतता का आरोप लगाया। वहीं, ट्रंप के आरोपों पर मस्क ने भी पलटवार किया। विवाद की शुरुआत ट्रंप के इस दावे से हुई कि मस्क ने उन्हें वोट दिया है। हालांकि, मस्क ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि ट्रंप के कथन में कोई सच्चाई नहीं है।'इससे पहले, ट्रम्प ने मस्क को "एक और बुल S *** कलाकार" कहा और दोहराया कि उन्होंने उन्हें वोट दिया।

ट्विटर को लेकर ट्रंप की मस्क पर टिप्पणी

ट्विटर को लेकर ट्रंप की मस्क पर टिप्पणी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर और मस्क के बीच चल रही कानूनी लड़ाई पर भी टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा, "एलन ट्विटर को नहीं खरीदेंगे। आपने ऐसा पहले कहां सुना? मेरी तरफ से... उन्होंने खुद को मुश्किल में डाल लिया है।"

सौदा समाप्त कर रहे हैं मस्क

सौदा समाप्त कर रहे हैं मस्क

अरबपति टेस्ला प्रमुख की टीम द्वारा ट्विटर को भेजे गए एक पत्र के अनुसार, पिछले हफ्ते, एलन मस्क ने खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला देते हुए कहा कि, वे ट्विटर को खरीदने के लिए अपने 44 बिलियन अमरीकी डालर के सौदे को समाप्त कर रहे है।

कंपनी ने मुकदमा दायर किया

कंपनी ने मुकदमा दायर किया


ट्रम्प की टिप्पणी एक अमेरिकी अरबपति मस्क के ट्विटर सौदे से पीछे हटने के फैसले के मद्देनजर आई है, जिसके कारण सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने मुकदमा दायर किया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अरबपति और उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा अपनी 44 अरब डॉलर की ट्विटर (Twitter) डील को वापस लेने की घोषणा के बाद ट्रंप ने टेस्ला प्रमुख पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

ट्रंप ने साधा निशाना

ट्रंप ने साधा निशाना


ट्रंप ने ट्विटर डील को रद्द करने को लेकर मस्क पर तंज कसा। उन्होंने कहा मस्क ने पहले तो ट्विटर के साथ डील की, लेकिन अब इसे 'सड़ा हुआ' कहते हुए खरीदने से मना कर दिया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर और मस्क के बीच चल रही कानूनी लड़ाई पर भी टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा,एलन ने खुद को मुश्किल में डाल लिया है।'

यह समय ट्रंप के टोपी लटकाने का है'

यह समय ट्रंप के टोपी लटकाने का है'

मस्क ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा, 'मैं उस आदमी से नफरत नहीं करता, लेकिन यह ट्रम्प के लिए अपनी टोपी लटकाने और सूर्यास्त में जाने का समय है।

एलन मस्क ने ट्विटर डील को किया रद्द

एलन मस्क ने ट्विटर डील को किया रद्द

गौरतलब है कि एलन मस्क ने अप्रैल महीने में ट्विटर को खऱीदने के लिए 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश की थी, जिसके आधार पर ट्विटर की अनुमानित कीमत 44 अरब डालर है। पिछले महीने मस्क ने इस सौदे को रोक दिया था ताकि उनकी टीम ट्विटर के पांच प्रतिशत से बोट या स्पैम खाते के दावे की जांच कर सके। उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि उसने फर्जी खातों के बारे में सही जानकारी नहीं दी थी। सौदे के रद्द होने के बाद अब कंपनी मस्क पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें : एलन मस्क ने रद्द की 44 बिलियन की डील तो ट्विटर ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलानये भी पढ़ें : एलन मस्क ने रद्द की 44 बिलियन की डील तो ट्विटर ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान

Comments
English summary
tesla CEO Elon Musk on Monday said that it is time for former US President Donal Trump to "hang up his hat and sail into the sunset".Musk's jibe comes after Trump called the Tesla CEO "another bull s*** artist". The spat began with Trump claiming that Musk voted for him. However, Musk has denied the claim, saying it is "not true". Earlier, Trump called Musk "another bull s*** artist" and reiterated that he voted for him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X