क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter ब्लूटिक चार्ज पर लोगों के गुस्से के आगे झुके Elon Musk, $20 प्रति महीने की जगह रखा नया ऑफर

एलन मस्क के 8 डॉलर प्रति महीने के ऑफर से पहले खबर थी, कि ट्विटर हर महीने 20 डॉलर यानि करीब 1600 रुपये प्रति महीने ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन के लोगों से वसूल सकता है

Google Oneindia News

Elon Musk Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार उसे अपने हिसाब से बदल रहे हैं, लिहाजा पूरी दुनिया के लिए बेहद सशक्त बन चुका ट्विटर प्लेटफॉर्म लगातार चर्चा में बना हुआ है। ट्विटर पर अभी तक ब्लूटिक हासिल करने के लिए लोगों को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ रहा था, लेकिन ऐसी रिपोर्ट है, कि ट्विटर पर ब्लूटिक के साथ बने रहने के लिए अब लोगों को पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, कितने पैसे इसको लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन एलन मस्क लोगों के बीच एक नए ऑफर के साथ आए हैं।

ब्लूटिक चार्ज का विरोध

ब्लूटिक चार्ज का विरोध

एलन मस्क ने ट्विटर ब्लूटिक के लिए 20 डॉलर की जगह 8 डॉलर का नया प्रस्ताव लोगों के बीच रखा है। दरअसल, एलन मस्क का ये प्रस्ताव ट्विटर यूजर्स के गुस्से के बाद आया है। जब, स्टीफन किंग नाम के एक प्रसिद्ध लेखर ने ट्विटर ब्लूटिक के लिए 20 डॉलर हर महीने भुगतान करने का विरोध किया। उन्होंन ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ट्विटर ब्लूटिक के लिए 20 डॉलर प्रति महीने? उन्हें मुझे पैसे देने चाहिए, अगर वो बने रहना चाहते हैं। अन्यथा मैं भी इसे छोड़ दूंगा।" आपको बता दें कि, स्टीफन किंग अमेरिका के एक प्रसिद्ध लेखक हैं और ट्विटर पर उनके करीब 6.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। स्टीफन किंग के इस ट्वीट के बाद सैकड़ों लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं दी गई हैं और ब्लूटिक के लिए चार्ज का विरोध किया है। जिसके बाद एलन मस्क ने नया ऑफर रखा है।

एलन मस्क का नया ऑफर

वहीं, लेखक स्टीफन किंग के गुस्से वाले इस ट्वीट पर 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने रिप्लाई किया है। एलन मस्क ने रिप्लाई में लिखा है कि, 'हमें किसी ना किसी तरह बिलों का भुगतान करना होगा! ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं पर भरोसा नहीं कर सकता। 8 डॉलर चार्ज करना कैसा रहेगा?' इसके साथ ही अपने एक और जवाब में एलन मस्क ने लिखा है कि, 'मैं इसे लागू करने से पहले, इसे क्यों लागू किया है, इसको लेकर अपना तर्क रखूंगा। यह बॉट्स और ट्रोल्स को हराने का एकमात्र तरीका है'। आपको बता दें कि, ट्विटर खरीदने के बाद जब एलन मस्क ने पहली बार जब ट्विटर डील से पीछे हटने की कोशिश की थी, उस वक्त उन्होंने कहा था, कि ट्विटर पर भारी संख्या में फर्जी अकाउंट्स हैं और उनका इस प्लेटफॉर्म से सफाया होना जरूरी है। हालांकि, एलन मस्क का नया 8 डॉलर यानि करीब साढ़े 600 रुपये प्रति महीने के प्रस्ताव से लोग कहां तक सहमत होते हैं, ये देखने वाली बात होगी, लेकिन एलन मस्क ने एक चीज जो पूरी तरह से साफ कर दिया है, वो ये, कि ब्लूटिक के लिए पैसों का भुगतान करना ही होगा।

ट्विटर पर मस्क का पूरा कंट्रोल

ट्विटर पर मस्क का पूरा कंट्रोल

आपको बता दें कि, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन शीर्ष अधिकारियो के हटाने के बाद एलन मस्क ने सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को बर्खास्त कर दिया है और उन्होंने कंपनी की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है। अब एलन मस्क कंपनी के अकेले डायरेक्टर बन गए हैं। ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को हटाए जाने के बाद कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, मर्जर एग्रीमेंट्स की शर्तों के मुताबिक ट्विटर के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को हटाया जाता है। ऐसी भी खबरें आ रही है कि, ट्विटर कर्मचारियों की भी छंटनी कर सकता है। इसके लिए संबंधित विभागों को लिस्ट बनाने के लिए आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि, एलन मस्क कंपनी की कॉन्टेंट मॉडरेशन पॉलिसीज पर फिर से विचार करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही उन लोगों को परमानेंट ब्लॉक करने की भी योजना पर काम चल रहा है, जिन्होंने पूर्व में इस सोशल मीडिया की पॉलिसीज का उल्लंघन किया है।

भारत में ब्लूटिक पर क्या है प्रतिक्रिया?

भारत में ब्लूटिक पर क्या है प्रतिक्रिया?

एलन मस्क के 8 डॉलर प्रति महीने के ऑफर से पहले खबर थी, कि ट्विटर हर महीने 20 डॉलर यानि करीब 1600 रुपये प्रति महीने ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन के लोगों से वसूल सकता है और इसको लेकर भारत में भी सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से चिंताएं जताई गई हैं। सैकड़ों ब्लूटिक धारी यूजर्स का कहना है, कि वो ब्लूटिक को छोड़ देंगे, क्योकि हर महीने 1600 रुपये देना उचित नहीं है। हालांकि, भारत के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को नहीं लगता है, कि ट्विटर ऐसे किसी प्लान पर विचार कर रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे नहीं लगता ये सच है। ये ट्विटर के लिए एक चुनौती है, उन्हें ये देखने की जरूरत है कि इस गलत चीज को उनके प्लेटफॉर्म से कैसे प्रसारित किया जा रहा है।

श्रीराम हैं Elon Musk के 'श्रीकष्ण', इस भारतीय के भरोसे नए मालिक कर रहे Twitter में बड़ा बदलावश्रीराम हैं Elon Musk के 'श्रीकष्ण', इस भारतीय के भरोसे नए मालिक कर रहे Twitter में बड़ा बदलाव

English summary
Elon Musk has put a new offer for Twitter Bluetick subscription instead of $ 20.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X