क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter कर्मचारियों को फर्श पर सोने की नहीं पड़ेगी जरूरत, Elon Musk ने ऑफिस में ही बनवा दिया शानदार बेडरूम

ट्विटर मुख्यालय की इमारत की हर मंजिल पर लगभग 6 से 8 कमरों को बेडरूम में बदला गया है। इन कमरों में सोने के लिए बिस्तर भी लगाए गए हैं। ऑफिस की खिड़कियां पर्दे से ढंक दी गई हैं।

Google Oneindia News
Elon Musk creates bedroom in Twitter office

Image: File

ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क लगातार अपने विवादित फैसलों से चर्चा में बने हुए हैं। मस्क ने सबसे पहले कंपनी में भारी छंटनी की और वर्क फ्रॉम होम सुविधा को छीन लिया। इसके साथ ही ऑफिस में मिलने वाला मुफ्त खाना भी उन्होंने बंद करा दिया। इसके अतिरिक्त मस्क ट्विटर में कई आंतरिक बदलाव कर सुर्खियों में बने रहे। लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि एलन मस्क ने सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय के कमरों को छोटे बेडरूम में बदल दिया है।

अब फर्श पर सोने की जरूरत नहीं होगी

अब फर्श पर सोने की जरूरत नहीं होगी

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेडरूम को ऐसे तैयार किया गया है कि कर्मचारी रात को भी अपने ऑफिस में रुक सकते हैं। यानी कि अब ट्विटर ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी रात में दफ्तर में काम करने के दौरान वहां ठीक से सो भी ले सकेंगे। दरअसल कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ट्विटर के कुछ कर्मचारियों को रात में फर्श पर ही सोना पड़ा था। हालांकि ट्विटर के नए बॉस का ऑफिस में बेडरूम बनाने का फैसला बहुत चौंकाने वाला नहीं है। एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि वह कई घंटे ऑफिस में काम करने के बाद टेस्ला फैक्ट्री की फर्श पर सो चुके हैं।

6 से 8 कमरों को बनाया गया बेडरूम

6 से 8 कमरों को बनाया गया बेडरूम

फोर्ब्स की खबर के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय की इमारत की हर मंजिल पर लगभग 6 से 8 कमरों को बेडरूम में बदला गया है। इन कमरों में सोने के लिए बिस्तर भी लगाए गए हैं। ऑफिस की खिड़कियां पर्दे से ढंक दी गई हैं और कमरे में विशालकाय टेलीप्रेजेंस मॉनिटर लगा दिया गया है। बेडरूम में चमकीले नारंगी रंग की कालीन बिछ गई है। लकड़ी की बेडसाइड टेबल और एक क्वीन साइज बेड भी लगा दिया गया है। इसके साथ ही रात में काम करने के लिए मेज पर टेबल लैंप भी लगा दी गई है।

एलन मस्क की सख्त नीति की हो रही आलोचना

एलन मस्क की सख्त नीति की हो रही आलोचना

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क की सख्त नीति की लगातार आलोचना हो रही है। पिछले महीने एलन मस्क ने कंपनी के उन हजारों कर्मचारियों को ऑप्शन दिया था कि वे यदि लगातार काम कर सकते हैं तभी कंपनी के साथ बने रहें। अन्यथा वे जा सकते हैं। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि एलन मस्क ने कर्मचारियों को एक इंटर्नल मेल भी भेजा है, जिसमें कहा है कि ऑफिस में बेडरूम सुविधा दी गई है। इससे कर्मचारियों को फर्श पर नहीं सोना पड़ेगा और वे उच्च पैमाने पर तेज गति से लंबे समय तक काम कर पाएंगे।

लाइव ट्वीटिंग फीचर शुरू

लाइव ट्वीटिंग फीचर शुरू

एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को कहा है कि केवल अद्भुत प्रदर्शन को ही पासिंग ग्रेड माना जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार को एलन मस्क ने ट्विटर में नए फीचर का ऐलान किया है। इसका नाम लाइव ट्वीटिंग फीचर है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स किसी ट्वीट का लंबा थ्रेड बना सकेंगे। एलन मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से इस नए लाइव ट्वीटिंग फीचर का एक डेमो भी साझा किया है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई मर्सिडीज कार, यूक्रेन ने विस्फोट कर उड़ाया था पुलरूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई मर्सिडीज कार, यूक्रेन ने विस्फोट कर उड़ाया था पुल

Comments
English summary
Elon Musk Converts Several Rooms At Twitter office Into Bedrooms For Employees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X