क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ केस करना चाहते हैं डच सांसद, कुरान से भी हैं दिक्कतें, गिनाई वजहें

एक टीवी न्यूज डिबेट में जब से बीजेपी की निलंबित प्रवत्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था और जबसे उनके बयान के खिलाफ हो-हल्ला मचा था, उसके बाद से डच सांसद गिर्ट विल्डर्स नूपुर शर्मा का बचाव...

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 09: बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का लगातार समर्थन करने वाले नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है और माना जा रहा है, कि डच सांसद के इस बयान के बाद भी बवाल मचेगा। डट सांसद गिर्ट विल्डर्स को लेकर कई मुस्लिम देशों में भारी विरोध जताया जाता रहता है और पिछले दिनों ट्विटर ने गिर्ट विल्डर्स के हर ट्वीट को पाकिस्तान में नहीं दिखाने का फैसला किया है। वहीं, नूपुर शर्मा को हीरो बताने वाले गिर्ट विल्डर्स ने कहा है कि, 'हमें कुरान और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ केस दायर करना चाहिए।'

Recommended Video

Nupur Sharma समर्थक Geert Wilders ने Prophet Mohammad पर दिया एक और बयान | वनइंडिया हिंदी | *News
गिर्ट विल्डर्स का एक और विवादित ट्वीट

गिर्ट विल्डर्स का एक और विवादित ट्वीट

गिर्ट विल्डर्स ने अपने विवादित ट्वीट के पीछे की वजहें भी बताई हैं और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'शायद हमें एक केस कुरान और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ फाइल करना चाहिए। और कोर्ट में ये साबित करना चाहिए, कि भेदभाव, अधीनता, हिंसा और असहिष्णुता उनकी विचारधारा के मूल में है।' गिर्ट विल्डर्स ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, 'इनके बिना हमारा समाज ज्यादा स्वतंत्र होगा। सिर्फ एक विचार'। अपने इस ट्वीट के साथ गिर्ट विल्डर्स ने एक हैशटैग #HindusUnderAttack भी लिखा है। गिर्ट विल्डर्स, अपने इन विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, लिहाजा नीदरलैंड में उन्हें कड़ी सुरक्षा हासिल है। गिर्ट विल्डर्स ने एक और ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और उन्हें 'गुनहगार' बताया गया है।

हिंदुओं को किया था आगाह

एक टीवी न्यूज डिबेट में जब से बीजेपी की निलंबित प्रवत्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था और जबसे उनके बयान के खिलाफ हो-हल्ला मचा था, उसके बाद से डच सांसद गिर्ट विल्डर्स नूपुर शर्मा का बचाव कर रहे हैं और उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें लगातार इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा धमकियां भी दी जा रही है। लेकिन, डच सांसद ने कहा है कि, वो लगातार जो सच है, वो बोलते रहेंगे और किसी भी तरह की धमकियों से नहीं झुकेंगे। अपने एक और ट्वीट में डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने हिंदुओं को आगाह किया था और कहा था कि, हिंदुओं को अपने हितों के लिए एक साथ आना चाहिए। अपने ट्वीट में डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने कहा था कि, 'अगर सेक्युलरिज्म का मतलब तुष्टिकरण है, तो फिर कानून का कोई मतलब नहीं है। अपने मूल्यो को बचाओ इंडिया और मेरे हिंदु दोस्तों।' डच सांसद ने आगे ट्वीट में लिखा था कि, 'कभी भी असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु ना बनो। लोकतंत्र और आजादी की रक्षा हर एक दिन करनी पड़ती है।'

इस्लाम के खिलाफ रहते हैं मुखर

इस्लाम के खिलाफ रहते हैं मुखर

डच सांसद गिर्ट विल्डर्स, जिन्होंने अपने देश में इस्लामी कट्टरता के खिलाफ अक्सर कड़ा रुख अपनाया है, वो लगातार नूपुर शर्मा के पक्ष में बोल रहे हैं। हाल ही में ट्वीट्स के एक लगातार सिलसिले में गिर्ट विल्डर्स ने जोर देकर कहा था, कि पैगंबर मुहम्मद पर नुपुर शर्मा की टिप्पणी वास्तविक तथ्य हैं, मनगढ़ंत नहीं। आपको बता दें कि, नुपुर शर्मा ने अपने खिलाफ सभी एफआईआर को एक साथ करने की याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सख्त रूख के बाद उन्होंने अपनी सभी याचिकाएं वापस ले लीं।

आक्रमक भाषा बोलते हैं गिर्ट विल्डर्स

आक्रमक भाषा बोलते हैं गिर्ट विल्डर्स

गिर्ट विल्डर्स आक्रामक भाषा बोलने के लिए जाने जाते हैं। कई बार उनके आलोचक नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप भी कहते हैं। वह अप्रवासियों खासकर मुस्लिमों के प्रति आक्रामक रुख दिखाते हैं। इस्लाम के खिलाफ देते रहे हैं बयान पिछले साल ईद के दौरान एक वीडियो ट्वीट कर गिर्ट विल्डर्स ने कहा था कि रमजान हमारी संस्कृति नहीं है, हमारा इतिहास नहीं है, हमारा भविष्य नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड में इस्लामीकरण बंद करने की मांग की थी और कहा था कि, इस्लाम नीदरलैंड से नहीं जुड़ा है। गिर्ट विल्डर्स कुरान के भी खिलाफ रहे हैं और अकसर आक्रामक भाषा बोलते रहते हैं। साल 2017 में उन्होंने इस्लामिक किताब कुरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

कौन हैं डच सांसद गिर्ट विल्डर्स

कौन हैं डच सांसद गिर्ट विल्डर्स

गिर्ट विल्डर्स का जन्म 6 सितंबर 1963 को हुआ था। वह नीदरलैंड के एक दक्षिणपंथी नेता है। गिर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। 1998 से वह सांसद बन रहे हैं। इस्लाम की अलोचना करने के लिए वह जाने जाते हैं। इस कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिलती रहती हैं। उन्होंने अपने देश में 'बैन इस्लाम' अभियान भी चलाया था, जिसके तहत उन्होंने मस्जिदों को बंद करने की मांग की थी।

QUAD, बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी, मनमोहन सिंह...कैसे भारत के महान मित्र बन गये थे शिंजो आबे?QUAD, बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी, मनमोहन सिंह...कैसे भारत के महान मित्र बन गये थे शिंजो आबे?

Comments
English summary
Dutch MP Girt Wilders has once again made a controversial tweet and he said, 'We should file a complaint against the Quran and the Prophet'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X