क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के खिलाफ हांगकांग में सड़कों पर उतरे लाखों लोग, ट्रंप ने दी बीजिंग को चेतावनी

Google Oneindia News

हांगकांग। यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) में जम्‍मू कश्‍मीर पर मीटिंग बुलाने वाला चीन, हांगकांग में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर खामोश बैठा हुआ है। चीन की धमकियों के बाद भी यहां विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार के यहां की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का एक समंदर देखा जा सकता था। कई नेताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन का हिस्‍सा थे।

hong-kong-protest

बारिश के बाद भी डटे रहे

हांगकांग में जोरदार बारिश के बाद भी प्रदर्शनकारी छाता लिए हुए विरोध में शामिल थे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इसका भी कोई असर उन पर नहीं हुआ। हांगकांग के मशहूर विक्टोरिया पार्क में एक लाख से ज्‍यादा लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे हांगकांग का अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन माना जा रहा है। चीन ने प्रदर्शन के बाद बॉर्डर पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सेना की गतिविधियों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। ट्रंप ने चीन को धमकी दी कि अगर प्रदर्शनकारियों पर तियानमेन स्क्वायर जैसी कार्रवाई हुई तो दोनों देशों के व्यापार वार्ता को बड़ा नुकसान होगा।
प्रदर्शनकारी काले कपड़े में थे। बारिश के बाद भी विक्टोरिया पार्क प्रदर्शनकारियों से भर गया और उसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। पार्क के बाहर सभी सड़कें भी प्रदर्शनकारियों से भर गईं। हांगकांग में जून से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। यहां पर जून में भी लाखों लोग सड़कों पर उतरे थे। ये सभी लोग विवादित एक्‍स्‍ट्राडिशन बिल का विरोध कर रहे हैं जिसके बाद चीन को प्रत्‍यर्पण की मंजूरी मिल सकेगी।

Comments
English summary
Despite warnings from China 1.7 million protesters throng Hong Kong streets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X