क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Citizenship Amendment Act: बांग्‍लादेश ने भारत से मांगी अवैध नागरिकों की लिस्‍ट

Google Oneindia News

ढाका। भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर मचे घमासान के बीच बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन की तरफ से एक अहम बयान दिया गया है। उनके इस बयान से इशारा मिलता है कि भारत में अवैध तरीके से बसे बांग्लादेशी अपने देश वापस जा सकेंगे। मोमेन ने कहा है कि अगर भारत के पास वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए तो वह उन्हें लौटने की मंजूरी देगा।

caa

बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री का बयान

विदेश मंत्री पिछले दिनों भारत यात्रा पर आने वाले थे लेकिन उन्‍होंने अपना दौरा आखिरी मौके पर कैंसिल कर दिया। मोमेन ने इसके पीछे अपने बिजी शेड्यूल का हवाला दिया था। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा कि बांग्लादेश और भारत के संबंध सामान्य और काफी अच्छे हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मोमेन ने एनआरसी और सीएए दोनों को भारत का आंतरिक मसला बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय नागरिक आर्थिक वजहों से बिचौलिए के जरिए अवैध रूप से बांग्लादेश में घुस रहे हैं। मोमेन ने यहां मीडिया से कहा, 'लेकिन अगर हमारे नागरिकों के अलावा कोई बांग्लादेश में घुसता है तो हम उसे वापस भेज देंगे।' उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था कि कुछ लोग भारत के साथ लगती सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में घुस रहे हैं। मोमेन ने कहा कि अगर भारत के पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की कोई लिस्‍ट है तो उन्हें मुहैया कराए। उन्होंने इसके बाद कहा कि उनकी सरकार, बांग्लादेशी नागरिकों को वापस आने की अनुमति देंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में प्रवेश करने का अधिकार है।

Comments
English summary
Citizenship Amendment Act: Bangladesh asks India to provide list of illegal Bangladeshi citizens and says it will allow them to return.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X