क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की महिला जासूस ने कई ब्रिटिश सांसदों को फंसाया? खुफिया एजेंसी MI5 के खुलासे से मची सनसनी

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी के दावे में कहा गया है कि, क्रिस्टीन ली पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए जासूसी करने का शक है और चायनीज सरकार के कहने पर ही ये ब्रिटेन में राजनीतिक जासूसी कर रही थी।

Google Oneindia News

लंदन/बीजिंग, जनवरी 14: पिछले कई सालों से चीन पर आरोप लगते रहे हैं, कि राजनीतिक वर्चस्व हासिल करने के लिए चीन अलग अलग देशों के नेताओं को खरीद लेता है और अब ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई-5 की सीक्रेट चिट्ठी ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है। एमआई-5 की चिट्ठी में कहा गया है कि, चीन की महिला जासूस ने कई ब्रिटिश सांसदों को खरीदने की कोशिश की है। ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि, चीन की एक महिला जासूस की जाल में ब्रिटेन के कई सांसद फंसे हो सकते हैं और ब्रिटेन की लेबर पार्टी को चंदा देने वाली एक महिला चीन की सुपर जासूस है, जिसका ब्रिटेन के एक सांसद से काफी करीबी रिश्ता है।

एमआई-5 के खुलासे से हड़कंप

एमआई-5 के खुलासे से हड़कंप

चीन की इस सुपर जासूस का नाम क्रिस्टीन ली है और पिछले कुछ समय से ब्रिटिश खुफिया एजेंसी क्रिस्टीन पर नजर रख रही थी और फिर एमआई-5 ने एक धमाकेदार इमेल के जरिए ब्रिटिश सांसदों को बताया है कि, क्रिस्टीन ली एक चीन की जासूस हो सकती है, जो ब्रिटिश सांसदों को फंसाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, अभी तक क्रिस्टीन ली को गिरफ्तार नहीं किय गया है और ना ही उसे ब्रिटेन से निष्कासित किया गया है, लेकिन, संसद की स्पीकर की संसदीय सुरक्षा टीम की तरफ से ब्रिटेन के सभी सांसदों को चेतावनी अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी मेल में एक फाइल भी अटैच किया गया है, जिसमें चीन की सुपर जासूस के खिलाफ कई बड़े खुलासे किए गये हैं।

चीन की सुपर जासूस पर बड़े खुलासे

चीन की सुपर जासूस पर बड़े खुलासे

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी के दावे में कहा गया है कि, क्रिस्टीन ली पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए जासूसी करने का शक है और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के यूनाइटेड फ्रंड डिपार्टमेंट ने इस जासूस को ब्रिटेन की राजनीति में हस्तक्षेप करने के काम पर लगाया हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, जासूस क्रिस्टीन ली दो बार शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि, इस जासूस ने किस नेता को कितने रुपये दिए हैं, लेकिन ब्रिटिश खुफिया एजेंसी काफी तेजी से जांच कर रही है और माना जा रहा है कि, ब्रिटेन के कई नेताओं ने चीन से भारी-भरकम पैसा लिया होगा। वहीं, जासूस क्रिस्टीन पर खुलासा हुआ है, कि वो चीनी दूतावास की पूर्व मुख्य कानूनी सलाहकार और प्रवासी चीनी मामलों के कार्यालय की कानूनी सलाहकार हैं। वह वेस्टमिंस्टर में इंटर-पार्टी चाइना ग्रुप की सचिव भी हैं।

पार्टियों को दिया करोड़ों का चंदा

पार्टियों को दिया करोड़ों का चंदा

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में पता चला है कि, चीन की सुपर जासूस क्रिस्टीन ली ने लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता जेरेमी कॉर्बिन के सहयोगी बैरी गार्डिनर को 5 लाख पाउंड यानि करीब 5 करोड़ रुपये दान में दिए थे, जिसमें कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान करने के लिए 2 लाख पाउंड शामिल हैं। वहीं, उनके बेटे डैनियल विल्क्स ने चीन की सुपर जासूस के लंदन स्थित ऑफिस में भी काम किया है, जिसकी पुष्टि होने के बाद गैरी गार्डिनर ने इस्तीफा दे दिया है, जिसका मतलब ये है, कि उन्हें एक स्टाफ पास के साथ संसदीय संपत्ति तक पहुंच प्राप्त है।

कई और पार्टियों के साथ गुड रिलेशन

कई और पार्टियों के साथ गुड रिलेशन

इसके साथ ही खुलासा हुआ है कि, चीन की इस सुपर जासूस ने ब्रिटेन की दूसरी पार्टियों के साथ भी काफी अच्छे संबंध बना रखे थे। लेबर पार्टी के अलावा जासूस क्रिस्टीन ली ने साल 2005 में लिबरल डेमोक्रेट्स पांच हजार पाउंड्स बतौर चंदा दिया था। इसके अलावा साल 2013 में चीनी जासूस ने लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता एड डेवी को 5 हजार पाउंड का दान दिया था और सबसे खास बात ये है, कि जिस वक्त एड डेवी को दान दिया गया था, उस वक्त वो ब्रिटेन के ऊर्जा मंत्री हुआ करते थे। इन सबके अलावा ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी से भी चीन के इस जासूस के करीबी संबंध हैं और वो ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ भी कई बार मुलाकात कर चुकी है और साल 2019 में उसे ब्रिटेन में 'प्वाइंट ऑफ लाइट' अवार्ड भी मिल चुका है।

एमआई-5 ने संसद के स्पीकर को दी चेतावनी

एमआई-5 ने संसद के स्पीकर को दी चेतावनी

ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के पूर्व नेता सर इयान डंकन स्मिथ ने बताया है कि, ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने ब्रिटिश संसद के स्पीकर लिंडसे हॉयल से इस बाबत संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि, ''मुझे लगता है कि वो संसद के सदस्यों को चेतावनी दी गई है कि एक चीन की एजेंट हमारे बीच सक्रिय है और जाहिर तौर पर उसे हटाने की कोशिश होगी''। उन्होंने कहा कि, ''चीनी सरकार की मंजूरी से ब्रिटिश सांसदों को चंदा देना और उन्हें फंड देना बहुत बड़ी चिंता की बात है''। वहीं, कुछ विश्लेषों का कहना है कि, क्रिस्टीन ली के बारे में तो खुलासा हो गया है, लेकिन अभी कई और चायनीज एजेंट सक्रिय हो सकते हैं।

ब्रिटिश सांसदों को बराबर मिलता था 'चंदा'

ब्रिटिश सांसदों को बराबर मिलता था 'चंदा'

वहीं, खुलासा हुआ है कि, चीन की जासूस क्रिस्टीन ली के ब्रिटेन के बर्मिंघन स्थिति दफ्तर से ब्रिटेन के एक सांसद को चुनाव लड़ने के लिए साल 2007 में 2 लाख पाउंड का चंदा दिया गया था और उस वक्त ब्रिटेन में टोनी ब्लेयर की सरकार थी और गार्डिनियर उस वक्त एक ब्रिटिश चायनीज प्रोजेक्ट के प्रमुख हुआ करते थे। लेकिन, सबसे चौंकाने वाली बात ये है, कि चीन की एजेंट ने ब्रिटेन की तमाम प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के सांसदों से काफी अच्छे संबंध बना रखा था और विश्लेषकों का कहना है कि, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अपने एजेंट्स की मदद से दूसरे देश की राजनीति को प्रभावित करता है और इससे पहले भी कई देशों में चीन के एजेंट एक्टिव रह चुके है।

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में भी चीनी जासूस

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में भी चीनी जासूस

आपको बता दें कि, सिर्फ ब्रिटेन में ही कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंट होने का खुलासा नहीं हुआ है, बल्कि अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी चीन के जासूस फैले हुए हैं। इससे पहले साल 2011 में फ्रांस ने अपने नेताओं के लिए चेतावनी जारी किया था और कहा था कि, चीन के एजेंटों ने उनके देश में बहुत बड़ी तादाद में हनीट्रैप का कांड किया हुआ है और फ्रांस में काफी तादाद में चीन के जासूस तैनात हैं, जो फ्रांस की राजनीति में उथल-पुथल मचा सकते हैं। हालांकि, फ्रांस के दावे के बाद चीन और फ्रांस के बीच के संबंध में खटास आया था, जबकि साल 2016 में नीदरलैंड की तरफ से भी ऐसा ही आरोप लगाया गया था और ऑस्ट्रेलिया में तो खुलासा हुआ था कि, चीन ने ऑस्ट्रेलिया के कई विपक्षी नेताओं को खरीद ही लिया है और उसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंध काफी खराब हो गये थे।

भारत से 100 सालों तक दुश्मनी नहीं करेगा पाकिस्तान, इमरान खान की नई सुरक्षा नीति से कश्मीर 'गायब'भारत से 100 सालों तक दुश्मनी नहीं करेगा पाकिस्तान, इमरान खान की नई सुरक्षा नीति से कश्मीर 'गायब'

Comments
English summary
British intelligence agency MI5 has issued an urgent warning to the British Parliament about the Chinese spy Christine Li.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X