क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Spy Balloon: US के सनसनीखेज आरोप से बौखलाया चीन, कहा- हम भी जांच कर रहे, तब तक ‘ठंड’ रखो

अमेरिका के बाद अब इस बीच कनाडा में भी जासूसी गुब्बारा देखा गया है। कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने एक जासूसी गुब्बारा अपनी सीमा में आसमान में काफी ऊंचाई पर देखा है।

Google Oneindia News

spy balloon china

Image: Oneindia

अमेरिका और कनाडा में बेहद ऊंचाई पर उड़ रहे जासूसी गुब्‍बारे के देखे जाने से हड़कंप मच गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन गुब्बारों को जासूसी के लिए चीन ने भेजा है और ये पिछले कई दिनों से अमेरिका के आसमान में मौजूद है। बाइडन प्रशासन ने इस मार गिराने के लिए अपने फाइटर जेट तक को तैनात कर दिया है। हालांकि इसे मार गिराने से पहले इसके खतरे और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। अब पहली बार इस पर चीन ने भी अपना मुंह खोला है और अमेरिका से शांतचित्त रहने को कहा है।

मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर न बताए अमेरिका

मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर न बताए अमेरिका

चीन ने कहा कि वह अमेरिका के ऊपर जासूसी गुब्बारे उड़ने की खबरों को देख रहा है। चीनी विदेश प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "बीजिंग का अन्य देशों की संप्रभुता और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। हम तथ्यों को इकट्ठा और सत्यापित कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष इस मामले को ठंडे दिमाग से संभालेंगे।" चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा, "अभी इसकी जांच चल रही है। जब तक तथ्य स्पष्ट नहीं हो जाते हैं, अनुमान लगाने और मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से इसे ठीक से हल करने में मदद नहीं मिलेगी।"

जमीन पर गिरने से हो सकता है खतरा

इससे पहले पेंटागन ने गुरुवार को खुलासा किया था कि अमेरिका के अत्यधिक संवेदनशील परमाणु हथियार स्थलों के ऊपर आसमान में कुछ चीनी गुब्बारे देखे गए। पेंटागन ने कहा कि यह गुब्बारा तीन बसों के आकार के बराबर बड़ा है। अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने आगे बताया कि चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक किया जा रहा था और उसे मार गिराने का विचार किया जा रहा था। हालांकि इस डर से ऐसा नहीं किया गया कि इसके जमीन पर गिरने से कई लोगों को खतरा हो सकता है।

पेंटागन ने कहा आम लोगों को खतरा नहीं

पेंटागन ने कहा आम लोगों को खतरा नहीं

पेंटागन ने कहा कि इस गुब्‍बारे से किसी यात्री या सैन्‍य विमान को कोई खतरा नहीं है। अमेरिका ने मोंटाना में ही माल्‍मस्‍ट्रोम एयर फोर्स बेस बना रखा है जहां 100 मिसाइल साइलो हैं। इसमें परमाणु हथियारों से लैस मिनटमैन 3 मिसाइलों को रखा गया है। ये अमेरिका की सबसे खतरनाक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं जो चीन तक हमला करने में सक्षम हैं। अमेरिका के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा क‍ि यह स्‍पष्‍ट है कि चीन संवेदनशील स्‍थलों के ऊपर से इस गुब्‍बारे को उड़ाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिका के बाद कनाडा में दिखा गुब्बारा

अमेरिका के बाद अब इस बीच कनाडा में भी जासूसी गुब्बारा देखा गया है। कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने एक जासूसी गुब्बारा अपनी सीमा में आसमान में काफी ऊंचाई पर देखा है। अमेरिकी अधिकारियों के बाद कनाडा ने भी कहा कि यह संभावित दूसरी स्पाई बैलून घटना है। अधिकारियों ने कहा कि सभी कनाडाई सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं।

अमेरिका के बैलिस्टिक मिसाइल क्षेत्रों में उड़ रहा है चीन का जासूसी गुब्बारा, व्हाइट हाउस में हड़कंप

Recommended Video

Chinese Spy Balloon: America के आसमान में दिखा China का जासूसी गुब्बारा, मचा हड़कंप | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
China tells US to ‘stay calm’ as surveillance balloon flies over Montana and Canada
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X