क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप प्रशासन की नई रणनीति: चीन, रूस और इस्लाम खतरा, भारत को बताया अच्छा दोस्त

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी नई नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटजी को लेकर घोषणा की, जिसमें उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को सपोर्ट करने की बात कही। वहीं, इस नई स्ट्रैटजी में चीन, रूस और इस्लाम को अपना प्रमुख दुश्मन बताया है। ट्रंप के इस नए स्ट्रैटजी डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि ग्लोबल पावर के रूप में बढ़ते प्रभाव, मजबूत रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग को हम भारत का समर्थन करते हैं। साथ ही इस डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि विश्व में भारत की ताकत को बढाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का मकसद देश को 'संतुलित शक्ति' से लेकर 'प्रमुख शक्ति' बनाने को रहा है।

ट्रंप की नई रणनीति: चीन, रूस व इस्लाम खतरा, भारत अच्छा दोस्त

ट्रंप की इस नई नेशनल सिक्योरटी स्ट्रैटजी में जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देशों से सहयोग बढ़ाने को कहा गया है। ट्रंप के इस स्ट्रैटजीक प्लान में भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को बेहतर करने के लिए क्षेत्रीय और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की बात कही गई है।

डोनाल्ड ट्रंप अपनी दक्षिण और मध्य एशिया व इंडो-पैसिफिक की नई योजना में भारत के सहयोग को देखता है। वहीं, इन दोनों सेक्सन में चीन को खतरा बताया गया है। ट्रंप के नए स्ट्रैटेजिक डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि आज इंडो-पैसिफिक देश यूएस की तरफ देख रहे हैं और ऐसे में अमेरिका उन देशों की संप्रभुता की पूरी रक्षा करेगा। साथ ही अमेरिका इन क्षेत्रों में बढते चीन के प्रभाव पर भी नजर रखेगा।

पाकिस्तान को लेकर कहा इन डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि अमेरिका आंतकवाद के खिलाफ अमेरिका पर लगातार दबाव बनाएगी। साथ इसमें कहा गया है कि आतंकियों को सपोर्ट करने वाले मुल्क के साथ की अमेरिकी साझेदारी नही टिकेगी।

Comments
English summary
China, Russia, Islamists top Donald Trump’s enemy list; India is a good friend
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X