क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनहरे आसमान में चिड़िया पर बैठकर उड़ रहा था बच्चा... प्रकृति के इस अजूबे को देखकर दुनिया हैरान

सऊदी अखबार 'सबक' के मुताबिक बादलों की आकृति ऐसी हो गई कि ऐसा लग रहा था मानो कोई बच्चा पक्षी पर बैठकर उसकी सवारी कर रहा हो।

Google Oneindia News

रियाद, 9 जुलाई : कुदरत भी सुनहरे आसमान के कैनवास पर कूची (ब्रश) से कुछ उकेरा होगा। जनाब, हमने भी देखकर कुछ तो सोचा ही होगा। आज हम बात करेंगे कुदरत के एक अद्भुत करिश्मा के बारे में। जी, सऊदी अरब के आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। रियाद के रहने वाले अब्दुल करीम अल मजीद ने एक वीडियो में आसमान में बादलों की अनोखी वीडियो रिकॉर्ड की है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि, बादल का आकार ऐसा लग रहा है जैसे कोई बच्चा सुनहरे बादल में पक्षी पर बैठा उड़ रहा हो। वाकई में, यह कुदरत का अदभुत नजारा है। अब्दुल करीम बताते हैं कि, जब वे छुट्टियां मनाने जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने यह अदभुत नजारा देखा। अब ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वो कौन चित्रकार है....

वो कौन चित्रकार है....

जब प्रकृति आसमान पर चित्रकारी करता है तो उसके आगे सभी चित्रकार नतमस्तक हो जाते हैं। सही में, वो कौन चित्रकार है, वो कौन चित्रकार है..जो अपनी चित्रकारी से लोगों को अपनी ओर खिंचता रहता है। वहीं, वायरल हो रही फोटो और वीडियो को देख कई लोग सोशल मीडिया पर इसे फोटोशॉप से ​​एडिट करने की बात कह रहे हैं।

सुनहरे आसमान में बनी तस्वीर बहस का विषय

वहीं कई लोग इसे परेडोलिया (Pareidolia) नाम की एक मनोवैज्ञानिक घटना बता रहे हैं, जिसमें लोगों को किसी भी चीज में कुछ न कुछ आकार नजर आता है। सऊदी अखबार 'सबक' के मुताबिक बादलों की आकृति ऐसी हो गई कि ऐसा लग रहा था मानो कोई बच्चा पक्षी पर बैठकर उसकी सवारी कर रहा हो।

कुदरत की चित्रकारी के आगे सब नतमस्तक

कुदरत की चित्रकारी के आगे सब नतमस्तक

अल मजीद छुट्टी मनाने रियाद से थडिक जा रहा था। इसी बीच उन्होंने अपनी कार के बाहर कासिम रोड पर सूर्यास्त के समय बादलों की अनोखी आकृति देखी। यह आकृति पक्षी की सवारी करने वाले बच्चे की तरह लग रही थी। उसने अपनी कार से इसका वीडियो बनाया, लेकिन थोड़ा आगे जाकर उसने अपनी कार रोकी और घटना की तस्वीरें लीं। मजीद इस फोटो और वीडियो को प्रकाशित करने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन एक दोस्त के कहने पर इसे शेयर कर दिया।

कुदरत ने आसमान में बनाई तस्वीर

कुदरत ने आसमान में बनाई तस्वीर

वीडियो पर मिल रही प्रतिक्रिया पर, मजीद ने ट्वीट किया, "मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मेरा सोशल मीडिया अकाउंट लोगों के सवालों और जवाबों से भर पड़ा है। उन्होंने कहा कि, आमतौर पर वे जल्दबाजी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं।' हालांकि कई ट्विटर यूजर्स इसे पेरिडोलिया (Pareidolia) कह रहे हैं। यह मनोविज्ञान से संबंधित एक शब्द है, जिसमें मन वास्तविकता को देखने के बाद किसी भी रूप में देखने लगता है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा चांद में दिखने वाला चेहरा।

ये भी पढ़ें : कनाडा में मोबाइल और इंटरनेट ठप, रेल, बैंकिंग सेवाएं प्रभावित, हो गया बड़ा नुकसानये भी पढ़ें : कनाडा में मोबाइल और इंटरनेट ठप, रेल, बैंकिंग सेवाएं प्रभावित, हो गया बड़ा नुकसान

English summary
A unique sight has been seen in the sky of Saudi Arabia. Abdul Karim Al Majid, a resident of Riyadh, recorded the unique shape of clouds in the sky in a video. The shape of the cloud looked as if a child was flying on a bird. Last Friday, when he was on his way for a holiday in Thadik, he saw this sight on his way. Now this video is becoming fiercely viral on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X