क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सीसीटीवी में सऊदी कॉन्सुलेट से बैग में डालकर खशोगी के बॉडी पार्ट्स ले जाते दिखे आरोपी

Google Oneindia News

इस्तांबुल। तुर्की के एक टीवी न्यूज चैनल ने रविवार को जर्नलिस्ट जमाल खशोगी की मौत के बाद बॉडी पार्ट्स ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं। इस फुटेज में देखा जा रहा है कि इस्तांबुल में सऊदी कॉन्सुलेट में कुछ लोग सूटकेस और बैग लेकर एंट्री कर रहे हैं। इसी साल अक्टूबर में वॉशिंगटन पोस्ट के जर्नलिस्ट जमाल खशोगी की इस्तांबुल के कॉन्सुलेट में हत्या कर दी गई थी। तुर्की के ए-हैबर टीवी ने इस फुटेज को जारी किया है।

पांच सूटकेस और दो बैग में पैक हुई बॉडी के टुकड़े

पांच सूटकेस और दो बैग में पैक हुई बॉडी के टुकड़े

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दोनों हाथों में काले रंग के बड़े-बडे बैग ले जाते हुए देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच सूटकेस और दो बैग लेकर तीन लोग सऊदी कॉन्सुलेट में लेकर एंट्री कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जमाल खशोगी की हत्या कर उसके बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में डालकर ट्रांसफर किया गया। बता दें कि खशोगी की मौत के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन लगातार दावा करते आए हैं कि उनके पास सबूत है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है।

सऊदी ने मारा खशोगी को

सऊदी ने मारा खशोगी को

अमेरिका में नागरिकता हासिल कर चुके जमाल खशोगी ने अपनी शादी के पेपरवर्क के लिए इस्तांबुल में स्थित सऊदी कॉन्सुलेट में प्रवेश किया था, जिसके बाद 2 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। तुर्की का आरोप है कि सऊदी के ही 15 हमलावरों ने मिलकर जमाल खशोगी की हत्या की है और इसमें सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सहयोगी भी शामिल था, जिसने खशोगी को मारने का ऑर्डर दिया था। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मोहम्मद बिन सलमान ने ही खशोगी को मारने का आदेश दिया था।

?rel=0&wmode=transparent" frameborder="0">

किंगडम के आलोचक थे खशोगी

खशोगी की मौत के बाद ऐसा लग रहा था कि अमेरिका और सऊदी के बीच रिश्ते बिगड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है। ट्रंप पर कांग्रेस और मीडिया का दबाव लगातार बन रहा है, लेकिन अभी तक ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन सऊदी के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। बता दें कि खशोगी वॉशिंगटन पोस्ट के लिए काम करते वक्त अक्सर सऊदी किंगडम की तानाशाही पर लिखते रहे हैं और इसी वजह से सऊदी किंगडम ने जर्नलिस्ट को मारने की साजिश रची थी।

Comments
English summary
CCTV footage shows men transporting body parts of Saudi journalist Jamal Khashoggi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X