कनाडा ने भारतीय यात्रियों को दी बड़ी राहत, कोविड-19 जांच से संबंधित विशेष नियम हटाया
ओटावा, 28 जनवरी: भारत और कनाडा के बीच अब यात्रा करना आसान हो जाएगा। क्योंकि, कनाडा ने भारतीय यात्रियों से संबंधित कोविड-19 जांच के विशेष नियम को हटा लिया है, जिसकी वजह से अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। कनाडा सरकार ने भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी में सुधार करते हुए अब दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित एकमात्र लैबोरेटरी से ही बोर्डिंग से पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लेने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब भारत से कनाडा जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए वही मानदंड लागू होंगे, जो बाकियों के लिए भी जरूरी हैं।

दिल्ली
एयरपोर्ट
पर
एक
खास
लैब
से
टेस्टिंग
की
अनिवार्यता
खत्म
वैसे
कोरोना
वायरस
के
ओमिक्रॉन
वेरिएंट
की
वजह
से
बोर्डिंग
से
पहले
निगेटिव
आरटी-पीसीआर
टेस्ट
रिपोर्ट
रखना
अभी
भी
अनिवार्य
है,
लेकिन
अब
इसे
इंडियन
काउंसिल
ऑफ
मेडिकल
रिसर्च
(आईसीएमआर)
से
मान्यता
प्राप्त
किसी
भी
लैब
से
हासिल
किया
जा
सकता
है।
बता
दें
कि
कनाडा
में
प्रवेश
पूरी
तरह
से
वैक्सीनेटेड
यात्रियों
के
लिए
ही
सीमित
है।
भारत
में
इस्तेमाल
होने
वाली
दोनों
वैक्सीन
कोविशील्ड
और
कोवैक्सिन
को
कनाडा
में
मान्यता
मिल
चुकी
है।
यही
नहीं
अगर
भारतीय
यात्री
कनाडा
के
लिए
कोई
कनेक्टिंग
फ्लाइट
पकड़ते
हैं
तो
उनके
लिए
भी
अब
किसी
तीसरे
देश
में
भी
निगेटिव
टेस्ट
रिपोर्ट
लेने
की
आवश्यकता
नहीं
रह
गई
है।
वैसे
कनाडा
पहुंचने
पर
यात्रियों
की
रैंडम
कोविड
टेस्टिंग
की
जा
सकती
है।

पहले
क्या
हो
रही
थी
दिक्कत
?
इससे
पहले
भारत
के
यात्रियों
के
लिए
जो
कनाडा
की
ट्रैवल
एडवाइजरी
थी,
उसमें
दिल्ली
एयरपोर्ट
पर
स्थित
जीनेस्टिंग्स
कंपनी
की
एकमात्र
लैब
से
ही
बोर्डिंग
से
पहले
टेस्टिंग
करवाना
अनिवार्य
था।
इसकी
वजह
से
दिल्ली
से
कनाडा
के
किसी
भी
जगह
के
लिए
फ्लाइट
पकड़ने
वाले
यात्रियों
को
बड़ी
परेशानी
हो
रही
थी।
क्योंकि
टेस्ट
रिपोर्ट
लेने
में
आठ
से
नौ
घंटे
तक
लग
जाते
थे।
वह
टेस्ट
भी
डिपार्चर
से
18
घंटे
पहले
ही
करवाना
होता
था;
और
अगर
यात्री
को
भारत
से
किसी
तीसरे
देश
की
कनेक्टिंग
फ्लाइट
से
कनाडा
जाना
होता
था
तो
वहां
का
भी
प्री-डिपार्चर
निगेटिव
कोविड-19
रिपोर्ट
की
दरकार
होती
थी।

इसे
भी
पढ़ें-
Bharat
Biotech
को
बूस्टर
डोज
की
टेस्टिंग
के
लिए
मिली
मंजूरी,
DCGI
ने
किया
अप्रूव
पिछले
सितंबर
से
लागू
था
परेशान
करने
वाला
नियम
वैसे
कनाडा
ने
अभी
भी
ओमिक्रॉन
वेरिएंट
के
जोखिम
को
देखते
हुए
बाहर
जाने
वाले
यात्रियों
को
गैर-जरूरी
यात्री
के
खिलाफ
चेतावनी
दे
रखी
है।
लेकिन,
यह
निर्देश
कनाडा
से
जाने
वाले
हवाई
यात्रियों
के
लिए
है,
न
कि
वहां
पहुंचने
वालों
के
लिए।
कनाडा
ने
भारत
से
संबंधित
विशेष
यात्रा
नियम
पिछले
साल
सितंबर
में
तब
लागू
किया
था,
जब
उसने
दोनों
देशों
के
बीच
डायरेक्ट
फ्लाइट
पर
लगी
पाबंदी
हटाई
थी।
यह
पाबंदी
पिछले
साल
अप्रैल
में
भारत
में
आई
कोरोना
की
दूसरी
लहर
के
दौरान
लगाई
गई
थी,
जब
डेल्टा
वेरिएंट
की
वजह
से
भारी
तबाही
मची
थी।