क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

650 साल बाद मिला खोया हुआ शहर, समुद्र ने 'निगल' लिया था पूरा बंदरगाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अटलांटिस सभ्यता को धरती की सबसे बेहतरीन सभ्यताओं में से एक माना जाता है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं की वजह से वो समुद्र के अंदर समा गई थी। इसी तरह करीब 650 साल पहले ब्रिटेन का एक शहर रेवेन्सर ऑड भी खोया था। जिसके बारे में अब कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसकी तलाश के लिए विशेषज्ञों ने हाईटेक उपकरणों की तैनाती कर दी है। (तस्वीरें-सांकेतिक)

जहाजों का पड़ाव थी ये जगह

जहाजों का पड़ाव थी ये जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेवेन्सर ऑड को यॉर्कशायर का अटलांटिस माना जाता है। ये जगह मालवाहक जहाजों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए एक प्रमुख पड़ाव थी। माना जाता है कि 1362 में उत्तरी सागर ने इस जगह को निगल लिया। विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि खोया हुआ शहर यॉर्कशायर के तट से एक मील दूर है। हाल की खोज ने पानी की सतह से कुछ मीटर नीचे कुछ रोमांचक चीजों का खुलासा किया।

 सोनार से मिलेगी मदद

सोनार से मिलेगी मदद

खोए हुए शहर के बंदरगाह की दीवारों को खोजने के लिए अब सोनार की तैनाती की जा रही है। जांच में पहले से ही चट्टानों और पत्थर के काम का खुलासा हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक ये खोज पोम्पेई की खोज जितनी पौराणिक होगी। पोम्पेई शहर रोमन साम्राज्य के अधीन आता था, लेकिन ज्वालामुखी ने उसे तबाह कर दिया। कुछ वक्त पहले वहां पर ज्वालामुखी की राख में इंसानों के डीएनए मिले। इसके अलावा बहुत से लोग इसकी तुलना अटलांटिस से कर रहे हैं।

3D मैप होगा तैनात

3D मैप होगा तैनात

Hull यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डैन पार्सन्स के मुताबिक ये आकर्षक और रोमांचक खोज है। इस मध्ययुगीन शहर का सटीक स्थान कभी भी निर्धारित नहीं किया गया। हालांकि अब उनके पास उस जगह पर जाने और उसे खोजने के उपकरण मौजूद हैं। उनकी टीम वहां पर शहर की निशानियां खोजेगी, उसके बाद उसका 3D मैप तैयार करेगी। इसके बाद गोताखोरों को वहां पर तैनात किया जा सकता है।

1346 से पानी में समाया

1346 से पानी में समाया

एक विशेषज्ञ के मुताबिक रेवेन्सर ऑड की स्थापना 1235 में हुई थी और इसका उल्लेख रिचर्ड द्वितीय और हेनरी VI, विलियम शेक्सपियर के ऐतिहासिक कार्यों में किया गया था, लेकिन 1346 से ये पानी में समाना शुरू हुआ। अब 650 साल बाद इसके रहस्यों से पर्दा उठेगा।

VIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्टVIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्ट

English summary
Britain lost city Ravenser Odd discovered after 650 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X