क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिम में डंबल उठाते वक्त शख्स ने वही गलती कर दी , जो आप भी करते हैं, 11 सर्जरी बाद काटना पड़ा हाथ

जिम में डंबल उठाते वक्त शख्स ने वही गलती कर दी , जो आप भी करते हैं, 11 सर्जरी बाद काटना पड़ा हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 03 जून: वर्कआउट करना और जिम जाना, आजकल हर किसी को पसंद हैं लेकिन कई बार जिम में हम जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसपर हमें पश्तावा होता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के रहने वाले 29 वर्षीय शख्स गेब्रियल मैककेना के साथ हुआ, जिसकी वजह से उनका पूरा एक हाथ डॉक्टर को काटना पड़ा है। ये बात नवंबर 2020 की है, जब गेब्रियल मैककेना जिम में वर्कआउट कर रहे ते और उन्होंने 50 किलो (110lb)का डंबल लेकर बाइसेप्स कर्ल करने की कोशिश की, जिससे उनके दाहिने हाथ के बाइसेप्स के पास कुछ दिक्कत हुई और कुछ दिनों बाद उनको इंफेक्शन हो गया। जिसके कारण उनका पूरा दाहिना हाथ काटना पड़ा है। अब गेब्रियल मैककेना पैरा ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने मीडिया से अपनी जर्नी के बारे में बातें की हैं।

50 किलो का डंबल उठाते वक्त टूटा बाइसेप का टेंडन

50 किलो का डंबल उठाते वक्त टूटा बाइसेप का टेंडन

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2020 में एक दिन गेब्रियल मैककेना जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उस दौरान वह 50 किलो के डंबल से बाइसेप्स कर्ल कर रहे थे। सेट लगाते वक्त ही उनके बाइसेप का टेंडन टूट गया, जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द हुआ और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं फ्लैट आउट ट्रेनिंग कर रहा था, मैं 50 किलो बाइसेप्स-कर्लिंग कर रहा था। उसी दौरान मेरा दाहिना बाइसेप का टेंडन टूट गया...।''

'मैं पागलों की तरह दर्द में चिल्लाते हुए भागने लगा...'

'मैं पागलों की तरह दर्द में चिल्लाते हुए भागने लगा...'

गेब्रियल मैककेना ने कहा, ''जैसे ही मुझे महसूस हुआ कि मेरे दाहिने बाइसेप में कुछ हुआ है, मैं पागलों की तरह चिल्लाते हुए अपनी कार की ओर भागने लगा, दर्द में चिल्लाते हुए लगभग 50 मीटर चला गया। मुझे लेने के लिए मैंने एक दोस्त को बुलाया। हमने अस्पताल को फोन किया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे बाइसेप्स में फैक्चर हुआ है, जिसको जोड़ने के लिए एक सर्जरी करनी होगी।''

सड़ गए थे हाथ, कंधे और छाती तक फैली सड़न

सड़ गए थे हाथ, कंधे और छाती तक फैली सड़न

इस घटना के दो दिन बागद गेब्रियल मैककेना की टेंडन मांसपेशियों को फिर से जोड़ने की सर्जरी की गई, जो सफल रही। लेकिन उनका दावा है कि उन्हें कोई एंटीबायोटिक नहीं दी गई थी इसलिए उनके हाथों में खतरनाक इंफेक्शन फैल गया।

सिविल इंजीनियरिंग के छात्र ने कहा कि अगले तीन दिनों में उसका हाथ चमकीला लाल हो गया और 'दो या तीन गुना मोटाई' तक बढ़ गया। उसकी बांह की त्वचा सड़ने लगी और उसके कंधे और छाती तक फैल गई। वह इस दौरान बहुत अधिक दर्द में था।

10 दिनों में 11 ऑपरेशन करने के बाद आखिरकर काटने पड़े हाथ

10 दिनों में 11 ऑपरेशन करने के बाद आखिरकर काटने पड़े हाथ

जब गेब्रियल मैककेना वापस अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने पाया कि वह नेक्रोटाइजिंग फैसीसाइटिस से पीड़ित था, जो एक तरह का जीवाणु संक्रमण जो आसपास के ऊतकों को मारता है। ये धीरे-धीरे आपके स्किन को सड़ा देती है। गेब्रियल मैककेना बताते हैं कि अस्पताल में जाने के बाद उन्हें 10 दिनों के लिए कोमा में डाल दिया गया था। इन 10 दिनों में डॉक्टरों ने गेब्रियल के 11 ऑपरेशन किए लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्हें उनका हाथ काटना पड़ा।

डॉक्टर ने परिवार वालों को किसी भी बुरी खबर के लिए तैयार रहने को कहा था

डॉक्टर ने परिवार वालों को किसी भी बुरी खबर के लिए तैयार रहने को कहा था

संक्रमण को फैलने से रोकने और कई स्किन ग्राफ्ट डॉक्टरों ने किए, लेकिन एक भी सफल नहीं हो पा रहा था। डॉक्टर्स ने ग्रेबियल के परिवारवालों को पहले ही किसी बुरी खबर के लिए तैयार रहने को कहा था। जब डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बाद भी इंफेक्शन नहीं रुक पाया तो वो कंधे के नीचे हाथ को काटने के लिए मजबूर हो गए।

ये भी पढ़ें- बिकिनी हो या मिनी स्कर्ट, हर ड्रेस में फिट आती हैं 76 साल की दादी, बनाया ऐसा फिगर कि लड़कियां भी देख शर्मा जाएये भी पढ़ें- बिकिनी हो या मिनी स्कर्ट, हर ड्रेस में फिट आती हैं 76 साल की दादी, बनाया ऐसा फिगर कि लड़कियां भी देख शर्मा जाए

 'बेहोश था, मुझे पता ही नहीं चला, 3 दिन से मेरा हाथ कटा है...'

'बेहोश था, मुझे पता ही नहीं चला, 3 दिन से मेरा हाथ कटा है...'

गेब्रियल मैककेना ने कहा, 'मुझे पता ही कि मेरा हाथ तीन दिन से काटा गया है। मैं बेहोश था। मुझे कोई मतलब नहीं था, मुझे 10 दिनों के लिए कोमा में डाल दिया गया था। जहां मेरा बाइसेप्स था, वहां से इंफेक्शन में हाथों की कलाई तक पहुंच गया था। कोहनी सड़ गया था। फिर वे कोहनी से ऊपर चले गए और मेरी छाती और मेरी बांह पर मृत त्वचा को हटाना पड़ा। जब ये सब हो रहा था तो मैं पूरी सो रहा था। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है और जब मैं उठा, तो मुझे एहसास भी नहीं हुआ कि मैंने तीन दिन पहले ही अपना हाथ खो दिया है।''

'जब मैंने आईना देखा तो...'

'जब मैंने आईना देखा तो...'

गेब्रियल मैककेना ने कहा कि ये सब उनके लिए आसान नहीं था। गेब्रियल ने कहा, ''जब मैंने आईने में देखा, तो मैं डर गया था। मेरी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि जैसे किसी ने मेरे चेहरे पर ये वार किया हो। दुर्भाग्य से, मैं इतनी सारी दवाओं पर था कि मैं कुछ भी सोच नहीं पा रहा था। मेरा जिम, मेरा वर्कआउट, फिजिक्ल एक्टिविटी सब खत्म हो गया था। लेकिन साथ ही, मैं इसे ठीक से समझा और धीरे-धीरे रिकवर कर पाया।''

अब पेरिस पैराओलंपिक्स की तैयारी में लगे हैं गेब्रियल

अब पेरिस पैराओलंपिक्स की तैयारी में लगे हैं गेब्रियल

गेब्रियल इन दिनों पेरिस पैराओलंपिक्स की तैयारी कर रहे हैं। वो साइकिलिंग रेस टीम के साथ साइकिलिंग करते हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टापेज पर भी शेयर की है। गेब्रियल ने कहा, 'मेरा लक्ष्य 2024 में पेरिस पैरालिंपिक में प्रवेश करना है। जब साइकिलिं की प्रैक्टिक के लिए गया तो शरीर मुक्केबाजों की तरह था, मैं एक एथलीट की तरह बिल्कुल नहीं था। मैं उसपर काम किया और मैंने अपने जीवन को नया रूप देने का फैसला किया, इसलिए मुझे फिर से एक जुनून है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैंने इसके बारे में क्या सोचा लेकिन मैंने कहा 'मैं ट्रैक साइकलिंग की कोशिश करना चाहता हूं'। मैं अपने जीवन में पहले कभी साइकिल चालक नहीं रहा था। इसलिए मेरे लिए ये चुनौती भरा है।'

'मुझे अब अपने आप पर गर्व है...'

'मुझे अब अपने आप पर गर्व है...'

गेब्रियल ने अपने आदर्श को देखते हुए कहा, 'मुझे अपने आप पर बहुत गर्व है।' उन्होंने आगे कहा, ''मेरे लिए यह महसूस करना आश्चर्यजनक था कि मेरे आगे एक जीवन था। इसमें प्रवेश करना थोड़ा कठिन था और मेरे पास कुछ अस्थायी अटैचमेंट थे ताकि मैं बिना किसी वास्तविक नियंत्रण के खुद के लिए खड़ा हो सकूं। मैं किसी भी चीज से ज्यादा आभारी महसूस करता हूं कि मेरे पास जीवन में एक और मौका है, मेरे परिवार और दोस्तों का समर्थन है और मैं एक ऐसे देश से हूं जहां मैं पैरालिंपिक में जाने जैसे सपने का पीछा करने में सक्षम हूं।'

Comments
English summary
bodybuilder Gabriel McKenna tore his bicep 'clean off' will lifting a 50kg dumbbell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X