क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत और बांग्लादेश के बीच 130 किमी ऑयल पाइपलाइन समेत 6 समझौते पर सहमति

Google Oneindia News

ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच सोमवार को 130 किमी ऑयल पाइप लाइन पर समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत इंडियन ऑयल हर साल बांग्लादेश को 1 मिलियन टन ऑयल उपलब्ध करवाएगा। इस डील के साथ नई दिल्ली और ढाका के बीच छह अन्य सहमति पत्रों पर भी समझौता हुआ है। इन समझौतों के लिए भारतीय विदेश सचिव विजय केशव गोखले रविवार को ढाका पहुंच कर सीनियर बांग्लादेशी अधिकारियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय और क्षेत्रीयों मुद्दों पर चर्चा की।

भारत- बांग्लादेश के बीच 130 किमी ऑयल पाइपलाइन पर समझौता

भारत और बांग्लादेश के बीच छह सहमति पत्रों पर हुए हस्ताक्षर में असम के नुमालीगढ़ से बांग्लादेश के पार्बतीपुर के बीच मैत्री पाइपलाइन बनाने के लिए एमओयू शामिल है। इसके अलावा प्रसार भारती और बांग्लादेश में बेतार के बीच आपसी सहयोग, ढाका यूनिवर्सिटी में आईसीसीआर उर्दू चेयर की स्थापना, जीसीएनईपी-बीएईसी इंटर एजेंसी एग्रीमेंट और बांग्लादेश के 500 स्कूलों में लैंग्वेज लैब की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

भारत के विदेश सचिव ने कहा कि बांग्लादेश में शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण जैसे कार्यों के प्रयास का हिस्सा है, जिसके लिए भारत 6,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा। विदेश सचिव गोखले ने याद दिलाते हुए कहा कि बागंलादेश का भारत एक प्रतिबद्ध विकास सहयोगी है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में बांग्लादेश 8 अरब डॉलर के ऋण का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि साउथ एशिया में बांग्लादेश सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।

बांग्लादेश को उपलब्ध करवाई जाने वाली ऊर्जा और पावर सेक्टर के बारे में गोखले ने कहा कि अब तक बांग्लादेश को 660 MW पावर सप्लाई हो रही है, लेकिन जून में 500 MW अतिरिक्त पावर दिया जाएगा। गोखले भारत लौटने से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे।

English summary
Bangladesh, India sign 130km oil pipeline deal including 6 MoU
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X