वैक्सीन देने के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- हमारे लोगों का दिल जीत लिया
ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने बांग्लादेश को उसकी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर कोरोना वैक्सीन की 1.2 मिलियन डोज देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री के इस ऐलान को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन ने भारत का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि भारत पहले ही बांग्लादेश को वैक्सीन की 2 मिलियन डोज गिफ्ट के तौर पर दे चुका है और आज बांग्लादेश की 50वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने 1.2 मिलियन डोज और देने का ऐलान किया है।

कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री की अच्छी पहल है- अब्दुल मोमीन
विदेश मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ उन्होंने (नरेंद्र मोदी) जो लड़ाई लड़ी है, बांग्लादेश भी उस लड़ाई भी शामिल हुआ है। अब्दुल मोमीन ने कहा कि भारत की तरफ से ये एक अच्छी पहल हुई है। उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 मार्च को सार्क नेताओं को एक साथ लाने का काम किया था और कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर काम करने पर जोर दिया था, क्योंकि कोरोना वायरस एक वैश्विक मुद्दा है और हमें खुशी है कि भारत के प्रधानमंत्री ने नेतृत्व को संभाले रखा और हम भी इसमें शामिल हुए।
पीएम मोदी ने बांग्लादेशियों की जीता दिल- एके अब्दुल मोमीन
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने हमारी प्रधानमंत्री को ये आश्वासन दिया था कि भारत में जब भी वैक्सीन विकसित होगी तो बांग्लादेश को वो उसी वक्त दी जाएगी। एके अब्दुल ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे (बांग्लादेशियों) लोगों का दिल और दिमाग जीत लिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि अभी हम भारत से वैक्सीन की और भी डोज खरीदना चाहेंगे।
मोदी और हसीना में कूटनीतिक समझ अच्छी- एके अब्दुल मोमीन
विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा का फोकस सिर्फ बांग्लादेश में हो रहा उत्सव है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को बंगाल चुनाव से भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री में कूटनीतिक समझ बहुत ऊंचाईयों पर पहुंच गई है। हम बातचीत के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को हल कर सकते हैं। अब्दुल मोमीन ने कहा है कि दोनों देश एक भी गोली चले बिना अपने-अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं, भारत के लिए उसके पूर्वी सीमा पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि हमारे (भारत-बांग्लादेश) संबंध बहुत अच्छे हैं।
ये भी पढ़ें: दो दिवसीय दौर पर बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर